रायपुर15 सितंबर । abhiyanta divas mayor meenal honored engineers : अभियंता दिवस एवं भारत रत्न महान अभियंता मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती पर संगी मितान सेवा समिति, नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नगर निगम के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंताओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अभियंता; सेवानिवृत्त अभियंता को सम्मानित किया
abhiyanta divas mayor meenal honored engineers : महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने श्रीफल, शॉल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त अभियंता राजेश शर्मा, हेमंत सोलंकी, सुभाष चंद्राकर, विनोद देवांगन, बी.एल. चंद्राकर, एस.पी. त्रिपाठी, हरेन्द्र कुमार साहू, विनोद कुमार चतुर्वेदी, लोकेश चंद्रवंशी, सीबूलाल पटेल, आर.एन. पटेल, राकेश अवधिया, ललित वर्मा, के.के. शर्मा, विमल कुमार शर्मा सहित मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र की सेवाओं को सम्मानित किया ।
त्वरित आर्थिक सहायता भी प्रदान
abhiyanta divas mayor meenal honored engineers : समिति ने समाज सेवा के अंतर्गत चार अलग-अलग घटनाओं से प्रभावित चार हितग्राहियों को त्वरित आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
अभियंता को अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए
abhiyanta divas mayor meenal honored engineers : महापौर मीनल चौबे ने अभियंताओं को राजधानी रायपुर को सजाने-संवारने में उनके योगदान के लिए बधाई दी। आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और प्रत्येक अभियंता को अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए।
abhiyanta divas mayor meenal honored engineers : आयुक्त की कार्यशैली की सराहना
सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार चतुर्वेदी ने आयुक्त विश्वदीप की कार्यशैली की सराहना की और अभियंताओं से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष निशीकांत वर्मा ने किया। सम्मान समारोह में 100 से अधिक अभियंता उपस्थित रहे।