भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप, जानें क्या है इसकी खासियत, क्यों है यह खास

Aapache Helicopter

दिल्ली: Aapache Helicopter: भारतीय सेना को लंबे समय से लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे का इंतजार था। लेकिन यह इंतजार अब खत्म हो चुका है। अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंच गई है। भारतीय सेना द्वारा इन हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में तैनात किया जाएगा।

इन अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों को पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किए जाने से उम्मीद है कि क्षेत्र में सेना की हमला करने की क्षमता और युद्ध के मैदान में तेजी बढ़ेगी। भारतीय वायुसेना के पास अपाचे हेलीकॉप्टर पहले से मौजूद है। वर्तमान में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की डिलीवरी भारतीय थलसेना को दी गई है l

Aapache Helicopter: उन्नत तकनीकी और एडवांस्ड सेंसर सिस्टम

अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर में नाइट विजन और थर्मल सेंसर लगे हैं जो रात में और खराब मौसम में भी ऑपरेशन करने में सक्षम हैं। टारगेट एक्विजिशन सिस्टम और पायलट नाइट विजन सेंसर दुश्मन को सटीकता से पहचानने और निशाना बनाने में मदद करते हैं। यह 60 सेकेंड में 128 गतिशील लक्ष्यों की पहचान कर उसे नष्ट करने में सक्षम हैं।

Aapache Helicopter: इसके अलावा इसमें लगा रडार और कम्युनिकेशन सिस्टम भी काफी एडवांस है। यह AN/APG-78 लॉन्गबो रडार और ज्वाइंट टैक्टिकल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (JTIDS) से लैस, जो उन्नत डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करता है। साथ ही सीडीएल और केयू फ्रिक्वेंसी बैंड के जरिए संचार संभव।

मारक क्षमता और हथियार प्रणाली

यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर 625 राउंड प्रति मिनट की दर से गोलीबारी कर सकता है। इस हेलीकॉप्टर में AGM-114 हेलफायर मिसाइल सिस्टम लगा है जो टैंक-रोधी, लेजर-गाइडेड मिसाइलें, बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने में सक्षम हैं। इसके अलावा इसमें लगा हाइड्रा 70 रॉकेट 70 मिमी का अनगाइडेड रॉकेट है, जो जमीनी ठिकानों को तबाह करने के लिए उपयोगी है।

Aapache Helicopter:इसमें लगी स्ट्रिंगर मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो हवाई खतरों से निपट सकती हैं। इस हेलीकॉप्टर में लगा स्पाइक NLOS मिसाइल लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसमें स्टैंड-ऑफ हमले की क्षमता। साथ ही मल्टी-टारगेटिंग करने की क्षमता से भी ये हेलीकॉप्टर लैस है। इसका मतलब है कि यह हेलीकॉप्टर एक मिनट में 16 लक्ष्यों पर एक साथ हमला करने की क्षमता रखता है।

रफ्तार

अपाचे हेलीकॉप्टर के रफ्तार की अगर बात करें तो इसकी अधिकतम स्पीड 280-365 किमी प्रति घंटा है। साथ ही इसका ऑपरेशनल रेंज लगभग 480-500 किमी है, जो बाहरी ईंधन टैंक के साथ और ज्यादा बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि यह एक बार उड़ान भरने के बाद 3 से 3.5 घंटे तक हवा में रह सकता है।

मल्टी मिशन क्षमता, मल्टी डोमेन ऑपरेशन

Aapache Helicopter:हेलीकॉप्टर जटिल और प्रतिस्पर्धी युद्धक्षेत्र में हावी होने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर ड्रोन, जैसे MQ-1C ग्रे ईगल को नियंत्रित कर सकता है, जिससे लक्ष्य को खोजने और निगरानी में सहायता मिलती है। इसके अलावा यह सेना के स्ट्राइक कोर को युद्ध में सहायता प्रदान करता है। साथ ही इसमें लगा उन्नत सेंसर और रडार सिस्टम टोही मिशन में भी सक्षम हैं।

हेलीकॉप्टर का डिजाइन और वजन

Aapache Helicopter: इस हेलीकॉप्टर को दो पायलटों के लिहाज से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक पायलट उड़ान को नियंत्रित करता है और दूसरा हथियारों को संचालित करता है। इसका वजन 6,838 किलोग्राम है। साथ ही अधिकतम टेकऑफ वजन 10,433 किग्रा है। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर को बैलिस्टिसक मिसाइलों और छोटे हथियारों के हमलों से बचाव के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह खराब मौसम और रात के समय भी ऑपरेशनल है l

Read Moreपूरी प्रतिबद्धता के साथ छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कर रहे कार्य-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी