दिव्यांग के लिए आगे आया चरामेति फाउंडेशन

Charameti
Charameti Foundation came forward for the disabled

रायपुर |  जिले के अंतर्गत ग्राम बकतरा निवासी पिंटूराम साहू जिनकी दिव्यांगता करीब 90% है के ट्रायसायकल की दोनों बैटरी खराब हो गई थी। वे जंगल सफारी के पास बच्चों के खिलौने आदि बेचने का व्यवसाय भी करना चाहते हैं। ट्रायसायकल के न चल पाने के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाई रहा था।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि  डी के पात्रिकर, हरीश भाई कोटक, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट आदि के सहयोग से करीब दस हजार रूपये की दो बैटरी पिंटूराम साहू जी के भाई लोकेश को दी गई। खिलौने आदि हेतु भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।