IND vs ZIM : टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में पंहुचा…..इंग्लैंड से होगा मुकाबला….जिम्बाब्वे को हरा ग्रुप-2 के टॉप पर 

नई दिल्ली

IND vs ZIM :  टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर 12 स्टेज का अंतिम मुकाबला आज खेला गया। इस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया के धमाकेदार अंदाज से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली।  भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दमपर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच जीत लिए।

भारत ने इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान पक्का कर लिए है। जिसका मतलब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ेगी। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में कि बात करे तो भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी लगाई।