कनाडाई सांसद की बेशर्मी, संसदीय बैठक के दौरान कप में कर दिया पेशाब

ओटावा
दुनिया को मानवाधिकार की लेक्चर देने वाले कनाडा को अपने सांसद की वजह से पिछले दो महीने में दूसरी बार शर्मसार होना पड़ा है। ये दूसरा मौका जब कनाडाई सांसद लाइव मीटिंग के सामने ना सिर्फ नंगे आ गये, बल्कि इस बार सांसद ने सदस्यों के सामने ही पेशाब करना भी शुरू कर दिया। सांसद की बेशर्म भरी करतूत को देखकर हर कोई हैरान और शर्मसार रह गया। हालांकि, कनाडाई सांसद ने बवाल मचने के बाद सभी संसदीय पदों से इस्तीफा दे दिया है।
 
लाइव मीटिंग के दौरान बेशर्मी करने वाले कनाडाई सांसद का नाम है विलियम अमोस। जो कनाडा के पोंटिएक के क्यूबेक जिले के सांसद हैं और उनके ऊपर लाइव मीटिंग के दौरान एक मग में पेशाब करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने अपने सभी संसदीय पदों से इस्तीफा दे दिया है। अभी दो महीने का वक्त भी नहीं बिता है जब सांसद विलियम अमोस जूम मीटिंग के दौरान ही नंगे दिखे थे और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को मोबाइल से छिपा रखा था और दो महीने में दूसरी बार वो ना सिर्फ लाइव मीटिंग के सामने नंगे हुए हैं बल्कि पेशाब करते देखे गये हैं। कनाडाई सांसद की इस बेशर्मी की कनाडा में काफी आलोचना हो रही है। अप्रैल में कनाडाई संसद की इंटरनल मीटिंग के दौरान न्यूड देखे गये थे। हालांकि, इस बार जूम मीटिंग के दौरान पेशाब करते पाए जाने के बाद विलियम अमोस ने कहा है कि 'उन्हें पता नहीं चल पाया कि उनका कैमरा ऑन है'
 
लाइव मीटिंग के दौरान पेशाब करने को लेकर कनाडा को शर्मसार करने वाले सांसद विलियम अमोस ने ट्विटर पर सफाई देते हुए इसे महज एक हादसा बताया है। उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि 'मुझसे जो गलती हुई है, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। लेकिन ये सिर्फ एक हादसा था।' उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि 'जूम मीटिंग के दौरान जो हुआ उसे किसी पब्लिक ने नहीं देखा है'। लेकिन, उनके साथी सांसद विलियम अमोस के व्यवहार से काफी नाराज बताए जा रहे हैं और साथी सांसदों ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। कंजरवेटिव एमपी करेन वेक्चिओ और डिप्टी हाउस लीडर ऑफ द अपोजीशन ने माना कि 'विलियम अमोस की हरकत देखकर हम सभी हैरान और काफी ज्यादा असहज स्थिति में आ गये थे।' साथी सांसदों का कहना है कि मीटिंग के दौरान कई महिला सांसद भी शामिल थीं और उनके लिए वो सब देखना काफी ज्यादा परेशान करने वाला था।