77वें गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी का संकल्प: जिम्मेदार खनन से मजबूत राष्ट्र

एनएमडीसी ने सम्पूर्ण भारत में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जिम्मेदार खनन और राष्ट्र-निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि

0
5
NMDC 77th Republic Day
NMDC 77th Republic Day

हैदराबाद, 26 जनवरी । NMDC 77th Republic Day :  भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक और जिम्मेदार खननकर्ता एनएमडीसी ने 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के जोश और प्रगति की भावना के साथ हैदराबाद स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय तथा देशभर में स्थित खनन परियोजनाओं में मनाया। इस अवसर पर एनएमडीसी ने भारत के आधारभूत संरचना के विकास और सुस्थिर भविष्य में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में अपनी भूमिका की पुनः पुष्टि की।

एनएमडीसी मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराया

NMDC 77th Republic Day :  अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने एनएमडीसी मुख्यालय में वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), जॉयदीप दासगुप्ता, निदेशक (उत्पादन), श्रीमती जी. प्रियदर्शिनी, निदेशक (मानव संसाधन), सी. नीलकंठ रेड्डी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

जिम्मेदारी और नवाचार पर आधारित एनएमडीसी की विकास यात्रा

NMDC 77th Republic Day : सभा को संबोधित करते हुए,अमिताभ मुखर्जी ने जिम्मेदारी और नवाचार पर आधारित एनएमडीसी की विकास यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “वैज्ञानिक, सुस्थिर प्रथाओं और खुशियां फैलाने वाली हमारी कंपनी जिम्मेदार खनन में वैश्विक मानक के रूप में उभर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि एनएमडीसी वित्त वर्ष2025 में देश के अवसंरचना विकास आकांक्षाओं 50 मिलियन टन से अधिक का योगदान देगा। दिसंबर 2025 तक, हमने 36.9 मिलियन टन अयस्क का उत्पादन किया – जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

एनएमडीसी ने झारखंड के तोकीसूद नॉर्थ कोल ब्लॉक में खनन संचालन प्रारम्भ

NMDC 77th Republic Day : जनवरी 2026 में एनएमडीसी ने झारखंड के तोकीसूद नॉर्थ कोल ब्लॉक में खनन संचालन प्रारम्भ किया और अपने पोर्टफोलियो में नया खनिज, नई खान और नया भौगोलिक क्षेत्र जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह तो वर्षभर की हमारी योजनाओं की शुरुआत भर है।”  मुखर्जी ने आगे कहा कि “हमने उच्च मानक स्थापित किए हैं, ऐसे मानक जो एनएमडीसी के भीतर और बाहर दोनों ही जगह आत्मविश्वास और सराहना को प्रेरित करते हैं। और इसीलिए हमें प्रतिष्ठित ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रमाणन प्राप्त हुआ है।”

NMDC 77th Republic Day : “गणतंत्र दिवस रन” का आयोजन किया

NMDC 77th Republic Day : गणतंत्र दिवस केविभिन्न आयोजनों में एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में अपने परियोजनाओं में “गणतंत्र दिवस रन” का आयोजन किया, जो एकता, स्वास्थ्य और सामूहिक प्रगति का प्रतीक है। बचेली और किरंदुल परियोजनाओं में आयोजित इस दौड़ में एनएमडीसी की ब्रांड एंबेसडर और दो बार की विश्व चैम्पियन बॉक्सर, सुश्री निकहत ज़रीन, उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और दृढ़ता के संदेश से प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

NMDC 77th Republic Day : एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को उजागर

गणतंत्र दिवस रन ने समग्र स्वास्थ्य, कर्मचारियों के कल्याण और मजबूत सामुदायिक सहभागिता के प्रति एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को उजागर किया, जो संगठन की मानव-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है। साथ मिलकर काम करने की भावना और राष्ट्र-निर्माण की भावना को और मजबूत करते हुए, एनएमडीसी ने द हिंदू के सहयोग से छात्रों के लिए शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिससे रणनीतिक सोच और खेल भावना को प्रोत्साहन मिला।

NMDC 77th Republic Day : युवा प्रतिभा का जश्न मनाया गया और टीमवर्क को बढ़ावा

विजेताओं को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया, युवा प्रतिभा का जश्न मनाया गया और टीमवर्क को बढ़ावा दिया गया। कंपनी ने कर्मचारियों के लिए भी खेलों का आयोजन किया, और विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

NMDC 77th Republic Day : एनएमडीसी राष्ट्र की प्रगति को शक्ति प्रदान कर रहा है

एनएमडीसी की सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह ने भारत के विकास, सतत खनन प्रथाओं और समावेशी भविष्य के प्रति संगठन की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया। एनएमडीसी जिम्मेदारी से खनन करते हुए राष्ट्र की प्रगति को शक्ति प्रदान कर रहा है।


Read More : मोहला : यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार