नई दिल्ली, 21 जनवरी । ganatantr divas 2026 : गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2024-25 का ग्रैंड फिनाले 24 और 25 जनवरी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा।
प्रतियोगिता में 466 बच्चे शामिल
ganatantr divas 2026 : राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कुल 16 बैंड टीमें हैं। केंद्रीय रक्षा सचिव और रक्षा राज्य मंत्री विभिन्न स्तर पर छात्रों के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रत्येक जोन पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जोन से चार टीमें शामिल की गई हैं, इसमें 466 बच्चे शामिल हैं। सभी चयनित छात्र ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगे।
देश भर के स्कूलों में इसका आयोजन
ganatantr divas 2026 : रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बच्चों में देशभक्ति और एकता की भावना जगाने और उन्हें समग्र शिक्षा के मार्ग पर प्रेरित करने के लिए देश भर के स्कूलों में इसका आयोजन किया गया है। फाइनलिस्ट के रूप में 16 टीमें चुनी गई हैं। इनमें उत्तरी सिक्किम अकादमी नांगन, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 बेलगावी कैंट, कर्नाटक, राजारामबापू पाटिल मिलिट्री स्कूल और स्पोर्ट्स अकादमी इस्लामपुर, सिटी मोंटेसरी स्कूल, गायत्री विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार जैसे विख्यात संस्थान शामिल है।
शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी
ganatantr divas 2026 : कई महीनो से अभ्यास में जुटे इन छात्रों में से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में शेष टीमों को सांत्वना नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन रक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिसमें सशस्त्र बलों के प्रत्येक विंग के सदस्य शामिल होंगे।
स्कूल और देश के प्रति एकता और गर्व की भावना पैदा करता
ganatantr divas 2026 : उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के बाद से राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। स्कूल बैंड स्कूली बच्चों में अपने स्कूल और देश के प्रति एकता, अपनेपन और गर्व की भावना पैदा करता है।
ganatantr divas 2026 : क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर में आयोजित
बैंड की लय बच्चों और बड़ों में समान रूप से जोश, साहस और कार्रवाई को जगाती है। प्रतियोगिता तीन स्तरों, राज्य स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अंत में राष्ट्रीय स्तर में आयोजित की गई है। इसमें चार श्रेणियां, लड़कों का ब्रास बैंड, लड़कियों का ब्रास बैंड, लड़कों का पाइप बैंड और लड़कियों का पाइप बैंड शामिल है।
ganatantr divas 2026 : 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 700 से अधिक स्कूल बैंड
पिछले साल की प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए इस साल प्रतियोगिता में काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) से 700 से अधिक स्कूल बैंड टीमों ने पंजीकरण कराया, जिसमें लगभग 14,000 बच्चों वाली 568 टीमों ने भाग लिया था। क्षेत्रीय स्तर पर 31 राज्यों से 2,337 छात्रों वाली 84 टीमों ने भाग लिया, इनमें से 16 फाइनलिस्ट टीमों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है। (आईएएनएस)
Read More : मध्यांचल स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया मध्यांचल उत्सव-2026
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















