सिंगूर में पीएम मोदी बोले: बंगाल के लिए पिछले 24 घंटे रहे अभूतपूर्व, 100 साल में नहीं हुआ ऐसा काम

PM Modi at West Bengal
PM Modi at West Bengal

पश्चिम बंगाल: PM Modi at West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का शिलान्यास किया, जिसमें एक इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और एक रोड ओवर ब्रिज शामिल है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

PM Modi at West Bengal: पूर्वी भारत के विकास के तहत मालदा और हुगली में सैकड़ों करोड़ के प्रोजेक्ट शिलान्यास और लोकार्पण हुए

पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं मालदा में था और आज यहां हुगली में आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। ‘विकसित भारत’ के लिए पूर्वी भारत का विकास, इस लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। कल और आज के कार्यक्रम इसी संकल्प को और मजबूत करने वाले हैं।

इस दौरान मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़े विकास के सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करने का मौका मिला है। कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रारंभ हुई है, बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं, और आज 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं।

पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल की रेल कनेक्टिविटी अभूतपूर्व रही

PM Modi at West Bengal: उन्होंने कहा कि इनमें से एक ट्रेन तो मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की बंगाल से कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं। पश्चिम बंगाल की रेल कनेक्टिविटी के लिए बीते 24 घंटे अभूतपूर्व रहे हैं। शायद गत 100 साल में 24 घंटे में इतना काम नहीं हुआ होगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता विस्तार, सड़क और जलमार्ग सुधारों से कार्गो हैंडलिंग बढ़ी

PM Modi at West Bengal: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा बीते 11 वर्षों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की कैपेसिटी एक्सपेंशन पर बहुत बड़ा निवेश किया गया है। इस पोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सागर माला स्कीम के तहत भी सड़क बनाई गई हैं। इसका परिणाम हम सब देख सकते हैं। बीते वर्ष कोलकाता पोर्ट ने कार्गो हैंडलिंग के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम हुगली और आसपास के इलाकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। इससे कोलकाता शहर में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक का दबाव कम होगा।

PM Modi at West Bengal: गंगा जी पर जो जलमार्ग बना है, उससे कार्गो मूवमेंट और बढ़ेगा। आज भारत में हम मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी पर बहुत बल दे रहे हैं। बाधारहित ट्रांसपोर्टेशन संभव हो सके। इसके लिए पोर्ट, नदी जलमार्ग, हाइवे और एयरपोर्ट इन सभी को आपस में कनेक्ट किया जा रहा है।”

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक नौकाओं और नदी-जलमार्ग विकास से हुगली में हरित परिवहन, पर्यटन, मत्स्य पालन और किसानों-मछुआरों को लाभ मिलेगा

PM Modi at West Bengal: उन्होंने कहा कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक नौकाएं नदी परिवहन और हरित परिवहन को मजबूत करेंगी, जिससे हुगली नदी पर यात्रा आसान होगी, प्रदूषण कम होगा और नदी आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भारत मत्स्य पालन और समुद्री खाद्य उत्पादन एवं निर्यात में तेजी से प्रगति कर रहा है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल के इस क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने का सपना व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नदी-जलमार्गों के विकास के लिए पश्चिम बंगाल के प्रयासों में पूरा सहयोग दे रही है, जिससे किसानों और मछुआरों दोनों को लाभ मिल रहा है।
PM Modi at West Bengal:  केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ये सभी परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के विकास को गति प्रदान करेंगी। उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।(इनपुट-आईएएनएस)