5 लाख कंठों से एक स्वर में वंदे मातरम, रायपुर लोकसभा क्षेत्र में अनूठा आयोजन

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक आयोजन

0
5
raipur loksabha vande mataram
raipur loksabha vande mataram

रायपुर;15 जनवरी raipur loksabha vande mataram : वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे।

सुभाष स्टेडियम रायपुर में 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता 

raipur loksabha vande mataram : इस अवसर पर सुभाष स्टेडियम, रायपुर में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की, जबकि शेष विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों में एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। इस प्रकार एक ही समय पर कुल पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

 5 लाख कंठों से एक स्वर में वंदे मातरम, रायपुर लोकसभा क्षेत्र में अनूठा आयोजन

युवाओं को वंदे मातरम के भाव और अर्थ को भी समझना चाहिए

raipur loksabha vande mataram : मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को वंदे मातरम केवल कंठस्थ ही नहीं, बल्कि उसके भाव और अर्थ को भी समझना चाहिए। यह हमारा राष्ट्रीय गीत है, जो देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करता है। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में पांच लाख विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गायन एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र के प्रति समर्पण

raipur loksabha vande mataram : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि वंदे मातरम गीत हमारे इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह गीत देश के लिए ऊर्जा और शक्ति का स्रोत है। यदि विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन इसका नियमित गायन किया जाए, तो निश्चित रूप से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना विकसित होगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का प्रेरक मंत्र

raipur loksabha vande mataram : रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम को केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का प्रेरक मंत्र बताया है। मातृभूमि की वंदना का यह गीत आज पूरे देश में गाया जा रहा है। इसी क्रम में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 3000 विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में एक साथ पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एक समय पर सामूहिक गायन कर इतिहास रच दिया।

raipur loksabha vande mataram : 5 लाख कंठों से एक स्वर में वंदे मातरम, रायपुर लोकसभा क्षेत्र में अनूठा आयोजन

राष्ट्रीय गीत ने युवाओं में एक ऊर्जा का संचार किया

raipur loksabha vande mataram : छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने वंदे मातरम् गीत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की वंदे मातरम् का रचना बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1876 में किया गया था। जब भारत परतंत्र था, इस राष्ट्रीय गीत ने युवाओं में एक ऊर्जा का संचार किया और वे भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और हमें स्वतंत्रता दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान सेना दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों डॉ. हीरेंद्र त्रिपाठी, किशोरी लाल, संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार एवं योगेश कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

raipur loksabha vande mataram : साथ ही डिग्री गर्ल्स कॉलेज, दानी गर्ल्स स्कूल, संत गोविंदराम सदानी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

raipur loksabha vande mataram : जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक महस्के, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Read More : छत्तीसगढ़ धमतरी में गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी के सान्निध्य में 17 जनवरी से 6 दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार