Big Voilence at Iran: ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि देश में हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश स्वयं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, यह आदेश सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और राष्ट्रपति कार्यालय की जानकारी और सहमति से लागू किया गया।
Big Voilence at Iran: रिपोर्ट में है कि खामेनेई के सीधे निर्देश पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी सरकार की तीनों शाखाओं—कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका—के प्रमुखों को थी और उन्होंने इसे स्वीकृति दी थी।
बताया गया है कि सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने औपचारिक रूप से गोलीबारी की अनुमति प्रदान की थी। इस दमन अभियान में मुख्य भूमिका इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) और बासिज मिलिशिया ने निभाई।
Big Voilence at Iran: पहली बार ईरानी सरकार ने स्वीकार की मौतों की संख्या
Big Voilence at Iran: ईरान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि देशभर में फैली हिंसा में अब तक दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मृतकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान भी शामिल हैं।
यह पहली बार है जब ईरानी प्रशासन ने बीते दो सप्ताह से जारी प्रदर्शनों के दौरान हुई इतनी व्यापक जनहानि को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है। हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि मरने वालों में कितने आम नागरिक थे और कितने सुरक्षाकर्मी।
31 प्रांतों में फैला आंदोलन
Big Voilence at Iran: ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, यह रिपोर्ट बहुस्तरीय जांच पर आधारित है, जिसमें सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से जुड़े सूत्रों, राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों, मशहद, करमानशाह और इस्फ़हान में IRGC से जुड़े लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों, पीड़ित परिवारों के बयान, अस्पतालों के आंकड़े तथा विभिन्न शहरों के डॉक्टरों और नर्सों से प्राप्त जानकारियों को शामिल किया गया है।
बिगड़ती आर्थिक स्थिति के चलते शुरू हुए ये विरोध प्रदर्शन अब ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं, जिससे देश में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तैयारी: मुख्यमंत्री साय को आरसीबी का जर्सी भेंट















