अजित पवार और प्रकाश आंबेडकर ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

0
18
Koregaon Bhima War Memorial
Koregaon Bhima War Memorial

पुणे :1 जनवरी (भाषा)। Koregaon Bhima War Memorial : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर और अन्य नेताओं ने सोमवार को कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ

Koregaon Bhima War Memorial : हर वर्ष लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं। यह युद्ध एक जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा संघ के पेशवा गुट के बीच लड़ा गया था। पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने हाल में सम्पन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का हवाला देते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।

स्मारक पर 10 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद

Koregaon Bhima War Memorial : ‘वंचित बहुजन आघाडी’ के नेता प्रकाश आंबेडकर और शिरुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद अमोल कोल्हे ने भी विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें स्मारक पर 10 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

Koregaon Bhima War Memorial : पनडुब्बी परियोजनाओं के बारे में पूछा गया

एक जनवरी 2018 को कोरेगांव भीमा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे। जब उपमुख्यमंत्री पवार से पनडुब्बी परियोजनाओं के महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित होने की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस प्रकार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। भाषा – योगेश गोला


Read More : केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई जामगांव एम : ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार को नया बल

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार