अहमदाबाद;20 दिसंबर । IND vs SA T20 Team India win : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज की और टी20 सीरीज को 3–1 से अपने नाम कर लिया ।
टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीका की पारी
IND vs SA T20 Team India win : लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य ओवरों में लगातार विकेट गिरने से उनकी पारी लड़खड़ा गई। निर्धारित 20 ओवरों में टीम 201 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट में अपनी 7वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत दर्ज की है।
बुमराह और चक्रवर्ती के चक्रवात में फंसा साउथ अफ्रीका
IND vs SA T20 Team India win : साउथ अफ्रीका की टीम जब भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की ओपनिंग जोड़ी ने काफी तेज शुरुआत दी, जिसमें दोनों ने पहले 6 ओवर्स में स्कोर 67 रनों तक पहुंचा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया को पहली सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई जिन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
बुमराह की गेंद पर 65 रन बनाकर आउट डी कॉक
IND vs SA T20 Team India win : वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए खतरनाक बन रही इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ने का काम किया जब उन्होंने क्विंटन डी कॉक को 65 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कप्तान एडन मार्करम 6 रन बनाकर आउट हो गए
IND vs SA T20 Team India win : यहां से साउथ अफ्रीकी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला काफी तेजी से देखने को मिला जिसमें 135 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसमें अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का भी विकेट शामिल है जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
That winning feeling 🥳#TeamIndia captain Surya Kumar Yadav lifts the @IDFCFIRSTBank T20I Series Trophy 🏆 #INDvSA | @surya_14kumar pic.twitter.com/VVJAQH2B9f
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
साउथ अफ्रीका की टीम 201 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो स
IND vs SA T20 Team India win : साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर्स में 201 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह का कमाल देखने को मिला। चक्रवर्ती ने जहां 4 ओवर्स में 53 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं बुमराह ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 17 रन देने के साथ 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
IND vs SA T20 Team India win : हार्दिक और तिलक का बल्ले से दिखा कमाल
टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का बल्ले से कमाल देखने को मिला। तिलक जो इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की जहां शानदार पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या का बल्ले से काफी आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की पारी खेल दी। इसके अलावा संजू सैमसन ने 37 और अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली।
Read More : IND vs SA 5th T20: भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य, हार्दिक ने जडा 16 गेंदों में तूफ़ानी अर्धशतक
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार














