IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में आज आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । जिसमें भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया है।
Innings Break!
7⃣3⃣ from Tilak Varma
6⃣3⃣ from Hardik PandyaImpressive show with the bat help #TeamIndia set a target of 2⃣3⃣2⃣ 🎯
Scorecard ▶️ https://t.co/kw4LKLNSl3#INDvSA | @TilakV9 | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/b6hdKxXs4x
— BCCI (@BCCI) December 19, 2025
IND vs SA 5th T20: भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका को दिया 232 रनों का लक्ष्य
भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका को दिया 232 रनों का लक्ष्य। जिसमें संजू सेमसन ने 22 गेंदों में 37 रन, अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 34 रन, सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंदों 5 रन, तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन, हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों में 63 रन, शिवम दुबे ने 3 गेंद खेलकर 10 रन बनाये। अब भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मा होगा के वो रन ना देकर पारी को जीत की ओर लेजाएं।
IND vs SA 5th T20: टी20 सीरीज में अभी तक हुए चार मैचों में से 2 को जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया है तो वहीं एक मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता है, जबकि एक मैच रद्द हो गया। आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें जहां जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करने पर है तो वहीं अफ्रीकी टीम इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश पर भी है।
Read More : प्रधानमंत्री मोदी ओमान से भारत रवाना, डिप्टी पीएम सैयद शिहाब ने हाथ जोड़कर नमस्ते बोल एयरपोर्ट तक किया विदा
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार














