सागर 10 दिसम्बर । MP road accident Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार (10 दिसंबर) की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के BDDS वाहन की आमने-सामने टक्कर में चार जवानों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत
MP road accident Sagar : जानकारी के अनुसार, BDDS (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड) की टीम बालाघाट में ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रही थी । इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. BDDS टीम का डॉग सुरक्षित है।
नक्सल विरोधी अभियान पूरा कर लौट रहे थे जवान
MP road accident Sagar : जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात था। वहां से वे बीडीडीएस वाहन (क्रमांक MP 03 AA 4883) में सवार होकर वापस मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बांदरी के पास झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से पुलिस वाहन की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डॉग मास्टर समेत चार जवानों की जान चली गई।
जेसीबी से बॉडी काटकर निकाले शव
MP road accident Sagar : कंटेनर और पुलिस वाहन की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और जवान गाड़ी के अंदर ही फंस गए। बीडीडीएस का वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला. इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा गया।
MP road accident Sagar : मृतकों और घायल की पहचान
जांच में मृतकों की पहचान जवान प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर (तीनों निवासी मुरैना) के रूप में हुई है। वहीं, चौथे मृतक डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। हादसे में आरक्षक राजीव चौहान (निवासी मुरैना) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
MP road accident Sagar : सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
सीएम मोहन यादव ने इस हादसे को लेकर X पर शोक व्यक्त किया और लिखा कि आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 10, 2025
Read More : फर्स्ट T20: भारत की 101 रन से धमाकेदार जीत, हार्दिक की तूफानी वापसी से साउथ अफ्रीका ढेर
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















