नई दिल्ली : लाल किले के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियों में लगी आग

0
9
New Delhi Explosion car
New Delhi Explosion car

नई दिल्ली, 10 नवंबर । New Delhi Explosion car : देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह धमाका हुआ है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 में धमाके

New Delhi Explosion car : दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। बताया जा रहा है कि कार में धमाके के बाद वहां खड़ी तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में कॉल प्राप्त हुई। कॉल मिलने के तुरंत बाद टीम को मौके पर भेजा गया।

New Delhi Explosion car :  बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। साथ ही, सामान्य गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक दमकल की करीब 15 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गई हैं।

लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त घनी आबादी वाले इलाका 

New Delhi Explosion car :  आपको बताते चलें, लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। शाम के समय इस इलाके में अच्छी खासी भीड़ होती है। शाम के समय स्थानीय बाजार गुलजार होते हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने भी पहुंचते हैं। (आईएएनएस)


Read More :   CM साय ने गांधीनगर में गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से की भेंट

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार