नई दिल्लीः Delhi Big Blast : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के तुरंत बाद कार आग की लपटों में घिर गई और पास खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं।
यह घटना मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। एसएफएल की टीम और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर मौजूद हैं और फॉरेंसिक जांच जारी है।
ब्लास्ट की इंटेंसिटी काफी ज्यादा
Delhi Big Blast : दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बहुत तेज ब्लास्ट हुआ है। DCP स्पेशल सेल समेत बाकी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अब तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि ब्लास्ट किस तरह का है।
ब्लास्ट की वजह से आसपास के स्ट्रीट लाइट भी टूट गए, फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुंच रहे है जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है।
#WATCH | A call was received regarding an explosion in a car near Gate No. 1 of the Red Fort Metro Station, after which three to four vehicles also caught fire and sustained damage. A total of 7 fire tenders have reached the spot. A team from the Delhi Police Special Cell has… pic.twitter.com/F7jbepnb4F
— ANI (@ANI) November 10, 2025
शाम 6 बजकर 52 मिनट पर धमाका-पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम 6 बजकर 52 मिनट पर चलती हुई कार में धमाका हुआ है। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, “आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। हालात पर नज़र रखी जा रही है। गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी शेयर की जा रही है।”
Delhi Big Blast : दिल्ली पुलिस कमिशनर से गृह मंत्री से बात की
दिल्ली पुलिस कमिशनर से गृह मंत्री अमित शाह ने बात की। दिल्ली पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को सिक्योर किया। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे तमाम सीसीटीवी की फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
घायलों को एलएलजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया
Delhi Big Blast : कार ब्लास्ट में घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में लगी आग को बुझा लिया गया है। घटनास्थल पर चारों ओर गाड़ियों का मलबा बिखरा हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
पीएम मोदी ने गृह मंत्री से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बात की। उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी ली। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
एनसीआर में पुलिस अलर्ट
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे दिल्ली एनसीआर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों की संख्या 30 पहुंच चुकी है। पुलिस के अनुसार धमाका चलती कार में हुआ था।
#WATCH | Delhi: Forensic team arrives at the spot after the blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi
Delhi Police Commissioner Satish Golcha said, "Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle,… pic.twitter.com/rQeXcLYQ69
— ANI (@ANI) November 10, 2025
यूपी, मुंबई, और बाकि बड़े शहरों में भी हाई अलर्ट
Delhi Big Blast : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनसीआर में अलर्ट जारी किया, एनसीआर में वाहन चेकिंग के भी निर्देश। यूपी के प्रमुख जगहों पर पुलिस को चौकन्ना रहने का निर्देश जारी किया गया। दिल्ली में लाल किले के पास कार में ब्लास्ट के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने क्या बताया?
Delhi Big Blast : डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक ने बताया, “हमें सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ है। हमने तुरंत सात यूनिट मौके पर भेजी । शाम 7:29 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।”
सीसीटीवी में मिले अहम सुराग
Delhi Big Blast : दिल्ली पुलिस को लाल किले के पास लगे सीसीटीवी के जरिए अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। लाल किले के पास लगे सीसीटीवी कैमरे हाई रिजोल्यूसन वाले होते हैं। इस वजह से पुलिस को संदिग्धों की पहचान करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
मंगलवार को बंद रहेगा चांदनी चौक बाजार
Delhi Big Blast : दिल्ली का चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद यह फैसला लिया गया है। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि लाल किले के पास विस्फोट के बाद चांदनी चौक बाजार मंगलवार को बंद रहेगा।
Read More : नई दिल्ली : लाल किले के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियों में लगी आग
















