रायपुर, 5 नवंबर । robbery spa center : राजधानी रायपुर के चर्चित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों की तलाश के दौरान न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रथम अग्रवाल को सिमगा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया
robbery spa center : गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज किया जायेगा।
आठ अज्ञात आरोपियों लूटपाट को दिया अंजाम
robbery spa center : घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात्रि 8 बजे गोविंद सारंग परिसर के पास, कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में आठ अज्ञात आरोपियों ने घूस कर अश्लील गाली गलौच कर बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट करते हुए गल्ले से 20 हजार रू. लूट लिये ।
robbery spa center : सीसीटीवी DVR भी अपने साथ ले गए
इसके बाद दो आरोपियों ने spa के मालिक सनी मनमानी को धमकाते हुए अपने साथ मोटर साइकिल में बैठकर Atm से 50 हजार रू तथा पेट्रोल पंप से क्रेडिट कार्ड स्वाइप करा कर 50 हजार रू लूट लिए। इस तरह कुल 1,20,000 रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं डकैती के बाद जाते वक्त स्पा सेंटर का सीसीटीवी DVR भी अपने साथ ले गए। ताकि वारदात का कोई वीडियो सबूत न बचे।
robbery spa center : घटना न्यू राजेन्द्र नगर थाना रायपुर
घटना की रिपोर्ट की सन्नी मनवानी ने 27अक्टूबर 2025 को न्यू राजेन्द्र नगर थाना रायपुर में जाकर Fir दर्ज कराई थी ।
Read More : लखनऊ 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















