पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब केवल एक दिन का होगा दौरा; 1 नवंबर आएंगे रायपुर

0
32
Big change PM Modi program
Big change PM Modi program

रायपुर 25 अक्टूबर ।  Big change PM Modi program : छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। उनका दो दिवसीय दौरा अब घटकर एक दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी अब केवल 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को रायपुर आएंगे

Big change PM Modi program : पहले तय कार्यक्रम के अनुसार वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान राज्योत्सव के मुख्य समारोह में उनकी उपस्थिति प्रस्तावित है। सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी तैयारियों में भी बदलाव किया गया है।

पांच कार्यक्रम पीएम मादी के लिए निर्धारित

Big change PM Modi program : फिलहाल जो पांच कार्यक्रम पीएम मादी के लिए निर्धारित थे उनमें से किसी के टलने की जानकारी नहीं है। कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव ब्रम्हकुमारीज के नए भवन के लोकार्पण समारोह में हुआ है। पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को निर्धारित था, जो कि अब 1 नवंबर को ही आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विधानसभा भवन करेंगे लोकार्पण

Big change PM Modi program : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई मौकों पर राज्य के प्रति अपने विशेष लगाव को व्यक्त किया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। राज्य रजत जयंती स्थापना दिवस के रूप में इस अवसर को विशेष रूप से मना रहा है।

समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया । वे रजत जयंती स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए 1 नवंबर को को रायपुर पहुंचेंगे। वे नवा रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, वहीं स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय स्वयं गए थे दिल्ली न्योता देने

Big change PM Modi program : इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्षपूर्ण हो रहे हैं। इस विशेष अवसर को रजत जयंती स्थापना दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्य में होने वाले समारोह की रूपरेखा बताते हुए स्वयं प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस विशेष अवसर पर शामिल होने की सहमति दे दी है।

Big change PM Modi program : छत्तीसगढ़ को मिलेगा आधुनिक विधानसभा भवन

राज्य गठन के बाद से अब तक विधानसभा पुराने भवन में संचालित हो रही थी। अब नवा रायपुर में नवीन विधानसभा भवन का निर्माण पूरा हो गया है। 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस भवन में तीन प्रमुख विंग बनाए गए हैं ।


Read More :  पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान – मुख्यमंत्री साय


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार