संसदीय राजभाषा समिति की तृतीय उप-समिति ने किया एसईसीएल भोपाल कार्यालय का राजभाषा निरीक्षण

Parliamentary Official Language Committee
Parliamentary Official Language Committee
बिलासपुर : Parliamentary Official Language Committee : संसदीय राजभाषा समिति की तृतीय उप समिति द्वारा दिनांक 15 अक्तूबर, 2025 को एसईसीएल भोपाल कार्यालय का इंदौर में राजभाषा निरीक्षण किया गया।
संसदीय राजभाषा समिति की ओर से समिति के माननीय उपाध्यक्ष एवं संसद सदस्य भर्तृहरि महताब, माननीय संयोजक एवं संसद सदस्य श्रीरंग आप्पा बारणे, माननीय संसद सदस्य सतीश कुमार गौतम, ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, ईरण्ण कड़ाड़ी, नीरज डाँग़ी, श्रीमती संगीता यादव, डॉ. धर्मशीला गुप्ता और शंकर लालवानी उपस्थित रहे।

Parliamentary Official Language Committee : निरीक्षण बैठक में समिति द्वारा एसईसीएल के राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना की

निरीक्षण के अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास द्वारा एसईसीएल का प्रतिनिधित्व किया गया। निरीक्षण के पहले समिति द्वारा एसईसीएल की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस स्टॉल के माध्यम से राजभाषा संबंधी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।  निरीक्षण बैठक में समिति द्वारा एसईसीएल के राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना की गयी। समिति द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि भविष्य में भी कंपनी शतप्रतिशत राजभाषा कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी।
Parliamentary Official Language Committee : निरीक्षण बैठक के अवसर पर कोयला मंत्रालय से लखपत सिंह चौधरी, संयुक्त सचिव, श्रीमती आस्था जैन, संयुक्त निदेशक (राजभाषा),  विशाल सिंह, सहायक निदेशक (राजभाषा) उपस्थित रहे।
बैठक में उपमहाप्रबंधक (मा.सं./राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह और उप प्रबंधक (उत्खनन/प्रशासन) अभिलेख सिंह उपस्थित रहे। एसईसीएल भोपाल कार्यालय की ओर से अधिवासी कार्यपालक मनोज मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) श्रीमती अहिल्या व्यास और वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) वैभव पाठक उपस्थित रहे।