अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन की स्वतेजा मार्ट पहल महिला उद्यमियों को बना रही सशक्त

0
7
Adani Foundation
Adani Foundation

मुंबई, 13 अक्टूबर । Adani Foundation :  अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को अपनी स्वतेजा मार्ट पहल की शानदार सफलता की घोषणा की। इस पहल ने अपने सप्ताह भर के आउटरीच ‘महा मेले’ के दौरान 2.7 लाख रुपए की बिक्री के साथ महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Table of Contents

एंटरप्रेन्योरल सेल्फ हेल्प ग्रुप

Adani Foundation  :  21 से 28 सितंबर तक आयोजित इस महा मेले ने एंटरप्रेन्योरल सेल्फ हेल्प ग्रुप (ईएसएचजी) की महिलाओं को विभिन्न अदाणी इलेक्ट्रिसिटी कार्यालयों और सरकारी प्रतिष्ठानों में अपने हस्तनिर्मित और घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करने के लिए एक सफल मंच प्रदान किया।

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित

Adani Foundation : सप्ताह भर चले इस आयोजन के प्रभावशाली परिणाम देखने को मिले, जिसमें अदाणी इलेक्ट्रिसिटी कार्यालयों, मंत्रालय, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और टी2 (मुंबई हवाई अड्डा) सहित कई स्थानों पर कुल 2,70,000 रुपए की बिक्री हुई। इस सफलता ने न केवल भाग लेने वाली महिलाओं की आर्थिक आजीविका को बढ़ावा दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत किया और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह पहल ‘स्वाभिमान’ परियोजना

Adani Foundation : यह पहल, ‘स्वाभिमान’ परियोजना का एक हिस्सा है और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी, अदाणी फाउंडेशन, एमएवीआईएम (महिला आर्थिक विकास महामंडल) और बीएमसी का एक संयुक्त प्रयास है, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के एक प्रवक्ता ने कहा, “स्वाभिमान मार्ट सस्टेनेबल कम्युनिटी डेवलपमेंट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “अपनी ‘स्वाभिमान’ परियोजना के माध्यम से, हम न केवल एक बाजार उपलब्ध करा रहे हैं; बल्कि हम एक ऐसा इकोसिस्टम भी बना रहे हैं, जो वंचित समुदायों की महिलाओं में उद्यमिता, फाइनेंशियल लिटरेसी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है। हमारा मानना ​​है कि यह पहल उनकी आजीविका में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी।”

महिला उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच

Adani Foundation : स्वाभिमान मार्ट पहल ने ईएसएचजी का हिस्सा रहीं, 4,500 से अधिक महिला उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। मार्ट में 20 स्टॉल थे, जिनमें पारंपरिक हस्तशिल्प से लेकर जैविक और घरेलू सामानों तक, विविध प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध थीं, साथ ही एक क्लाउड किचन सुविधा भी थी।

Adani Foundation : स्वच्छता और सुरक्षा की ट्रेनिंग

इसके अलावा, उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, 60 से अधिक ईएसएचजी सदस्यों को इंडियन होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से भोजन तैयार करने, स्वच्छता और सुरक्षा की ट्रेनिंग मिली।

2022 में अपनी शुरुआत के बाद से अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन की प्रमुख महिला सशक्तीकरण और आजीविका सृजन पहल, ‘स्वाभिमान’ परियोजना ने महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।

Adani Foundation : अपस्किलिंग अवसर प्रदान किए

यह कार्यक्रम मलाड-मालवानी, मीरा रोड और भयंदर के वंचित समुदायों की महिलाओं को एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) प्रदान करता है, जिसमें ट्रेनिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, बिजनेस प्लान डेवलपमेंट और अपस्किलिंग अवसर प्रदान किए जाते हैं।

Adani Foundation : महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय चलाने में सक्षम

आज तक इस परियोजना ने 171 महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 4,81,84,000 रुपए के क्रेडिट लिंकेज की सुविधा प्रदान की है, जिससे 1,224 ईएसएचजी मेंबर्स को लाभ मिला है। परिणामस्वरूप, अब 500 से अधिक महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय चलाने में सक्षम बन गई हैं और प्रतिभागियों की औसत आय में 29 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Adani Foundation : सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण का उदाहरण

अदाणी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कार्यक्रम के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा, “1996 से अदाणी फाउंडेशन भारत भर में सस्टेनेबल आउटकम देने वाले रणनीतिक सामाजिक निवेशों के लिए समर्पित रहा है। ‘स्वाभिमान’ परियोजना व्यक्तियों और समुदायों को उनका खुद का व्यवसाय शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक स्किल, रिसोर्स और सपोर्ट प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण का उदाहरण है।”

स्वतेजा मार्ट इसी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम

Adani Foundation : प्रवक्ता ने आगे कहा, “स्वतेजा मार्ट इसी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम है, जो इन महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ का दर्जा हासिल करने और एक सेल्फ-सस्टेनिंग वेंचर बनाने का एक ठोस मार्ग प्रदान करता है।” (आईएएनएस)


Read More :  कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 : 15 नवंबर से होगी धान खरीदी, कलेक्टरों को धान खरीदी की तैयारियां करने के निर्देश


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार