पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल : विज्ञापन से मिला हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हैं टॉप एक्ट्रेस

0
8
pooja hegde top actress
pooja hegde top actress

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर । pooja hegde top actress : ऋतिक रोशन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा पूजा हेगड़े सोमवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

Table of Contents

तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया

pooja hegde top actress : पूजा का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया है। पूजा हेगड़े बचपन से ही डांस और मॉडलिंग का शौक रखती थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की और भरतनाट्यम डांस का प्रशिक्षण भी लिया।

मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया

pooja hegde top actress : पूजा ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और दूसरे स्थान पर रहीं। एक्ट्रेस ने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए, जिसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में एंट्री मारी। पूजा की पहली फिल्म थी साल 2012 में आई ‘मूगामूडी’। इस फिल्म में पूजा के साथ एक्टर जीवा थे।

pooja hegde top actress : पूजा की पहली ही फिल्म पर्दे पर कमाल 

पूजा की पहली ही फिल्म पर्दे पर कमाल साबित हुई। साउथ में अपनी किस्मत आजमाने के बाद एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा। दोनों की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के गाने तो सुपरहिट रहे लेकिन फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही, लेकिन इससे एक्ट्रेस के करियर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

pooja hegde top actress : साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम किया

पूजा ने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया। साल 2014 में उनकी ‘ओका लैला कोसम’ फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में वे नागा चैतन्य के साथ दिखी थीं। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और पूजा को बैक टू बैक फिल्में मिलने लगी। उन्होंने ‘महर्षि’, डीजे ‘आचार्य’, ‘बीस्ट’, ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’, और ‘एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ फिल्मों में साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

pooja hegde top actress : पूजा ने बॉलीवुड में वापसी की

साउथ में अपना झंडा गाड़ने के बाद पूजा ने बॉलीवुड में वापसी की और सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, और शाहिद कपूर के साथ फिल्में की। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में हिंदी सिनेमा में फ्लॉप रहीं। इसी साल फरवरी में उनकी शाहिद कपूर के साथ फिल्म देवा रिलीज हुई थी, जो पर्दे पर कब आई और कब चली गई, पता ही नहीं चला।

pooja hegde top actress : पूजा को हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी बहुत रोचक है। फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पत्नी को पूजा पहली नजर में ही पसंद आ गई थी जब उन्होंने उन्हें रणबीर कपूर के साथ एक विज्ञापन शो में देखा। आशुतोष गोवारिकर फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश में थे और अपनी पत्नी के कहने पर उन्होंने पूजा को फिल्म में कास्ट किया। (आईएएनएस)


Read Moreअमिताभ बच्चन: 83 की उम्र में भी सिनेमा के शहंशाह; अभिनय का जुनून अब युवाओं को प्रेरित करता है; जानिए उनकी 5 बेस्ट फिल्में


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार