नई दिल्ली,12 अक्टूबर । Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार खाली सीटों के लिए होने वाले चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा, गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन को उम्मीदवार बनाया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 24 अक्तूबर
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जबकि वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू होगी। इन तीन में से दो उम्मीदवार हिंदू हैं, जबकि गुलाम मोहम्मद मीर मुस्लिम उम्मीदवार हैं।
सतपाल शर्मा को एक ‘सुरक्षित सीट’ से उतारने का फैसला
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : पार्टी ने जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा को एक ‘सुरक्षित सीट’ से उतारने का फैसला किया है, जहां भाजपा को विधायकों की संख्या के हिसाब से स्पष्ट बढ़त है। सतपाल शर्मा के अलावा, पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन को अन्य सीटों से नामित किया है। यह चुनाव 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे और शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी ।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी अधिसूचना
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहली अधिसूचना के तहत गुलाम मोहम्मद मीर, दूसरी अधिसूचना के तहत राकेश महाजन और तीसरी अधिसूचना (जो तीसरी और चौथी सीटों के लिए संयुक्त है) के तहत सतपाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पार्टी ने विश्वास जताया है कि ये उम्मीदवार राज्य के हितों का प्रभावी प्रतिनिधित्व करेंगे और संगठन को और मजबूत बनाएंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैनाने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर सतपाल शर्मा को बधाई दी और 24 अक्तूबर को उनकी जीत की कामना की। अगर गुलाम मोहम्मद मीर जीतते हैं, तो वे भाजपा टिकट पर निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचने वाले पहले मुस्लिम नेता होंगे। फिलहाल पार्टी के एक अन्य मुस्लिम सांसद गुलाम अली राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा नामित सदस्य हैं।
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : सीटों का समीकरण
राज्य विधानसभा में इस समय कुल 88 विधायक हैं। इनमें भाजपा के पास 28 विधायक हैं, जबकि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) कांग्रेस गठबंधन के पास 53 विधायकों का समर्थन है। तीसरी अधिसूचना के तहत एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 29 वोट मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा के 28 विधायकों के समर्थन से सतपाल शर्मा की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : हालांकि अन्य दो सीटों पर भाजपा के लिए समीकरण चुनौतीपूर्ण हैं। पार्टी अब छोटे दलों के विधायकों के समर्थन की कोशिश में जुटी है। राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पास तीन विधायक, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के पास एक विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक जेल में हैं। अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के इंजीनियर रशीद के नेतृत्व वाला विधायक एनसी के समर्थन या बहिष्कार के बजाय अपना उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है, जो अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को लाभ पहुंचा सकता है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवार चौधरी मुहम्मद रज्जान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद अहमद किचलू के नामों की घोषणा की है। चौथी सीट कांग्रेस को देने पर बातचीत चल रही है। कांग्रेस, जिसके पास छह विधायक हैं, ‘सुरक्षित सीट’ की मांग कर रही है, लेकिन उसने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है।
एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।
Jammu Kashmir rajyasabha chunav 2025 : यह चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण और राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजन के बाद होने वाला पहला राज्यसभा चुनाव है। चारों सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं, जब पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फयाज, नजीर अहमद लावेय, भाजपा सांसद शमशेर सिंह और पूर्व कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल समाप्त हुआ था।