बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, कर्मचारियों का जन्मदिन बना यादगार – “प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” के तहत शासकीय कर्मचारी बच्चों संग साझा कर रहे हैं खुशियाँ

0
6
Lets Share Happiness
Lets Share Happiness

रायपुर : Lets Share Happiness :  जिले में शासकीय कर्मचारियों के जन्मदिन अब केवल व्यक्तिगत आयोजन नहीं रह गए हैं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना और न्योता भोज के अंतर्गत संचालित “प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ” का उद्देश्य ही है — खुशियों को बाँटना, और इस पहल को शासकीय कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अपना रहे हैं।

Table of Contents

Lets Share Happiness : कर्मचारियों का जन्मदिन बना यादगार

इसी क्रम में आज फार्मासिस्ट ग्रेड 2 अविनाश शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 59 न्यू सुभाष नगर टिकरापारा, प्रधान पाठक श्रीमती चंद्ररेखा बांधे ने शासकीय प्राथमिक शाला भेलवाडीह अभनपुर, प्रधान पाठक तुलचंद साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला तेंदुआ अभनपुर में अपने जन्मदिन के अवसर पर नन्हे बच्चों के साथ केक काटकर, फल और पौष्टिक आहार वितरित कर इस दिन को विशेष बनाया।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रेरित किया गया

Lets Share Happiness : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 23 कर्मचारियों को ई-कार्ड और एसएमएस के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कर उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।


Read Moreबस्तर दशहरा लोकोत्सव के दूसरे दिन संगीत और संस्कृति का शानदार संगम

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार