विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कथा श्रवण करने पहुंचे, बोले – बागेश्वर धाम सरकार का संकल्प भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का

0
14
bageshwar dham
bageshwar dham

रायपुर; 04 अक्टूबर । bageshwar dham :  हनुमंत कथा के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ राजधानी रायपुर के वासियों के लिए गौरवशाली क्षण है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 अक्टूबर तक यहां हनुमंत कथा सुनाएंगे और वे छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से उनका स्वागत करते है।

Table of Contents

पंडित धीरेंद्र शसत्री का संकल्प एक बड़ा सांस्कृतिक आंदोलन 

bageshwar dham :  बागेश्वर धाम सरकार, जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि आज से 8 अक्टूबर तक हनुमान जीवन में गुढिय़ारी की पावन धरा में हनुमंत कथा में धर्म सभा होने जा रहा है। हनुमान जी महाराज और माता कौशल्य का आर्शीवाद हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों को प्राप्त हो रहा है और पंडित धीरेंद्र शसत्री ने जो संकल्प लिया वह अब एक बड़ा सांस्कृतिक आंदोलन का रुप ले चुका है और हिन्दुतान के प्रत्येक गांव – गांव जागृति आ गई है।

केवल प्रवचन ही नहीं करते बल्कि लोगों की जीवन की रक्षा भी करते है

bageshwar dham :  इसका परिणाम यह है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री केवल प्रवचन ही नहीं करते बल्कि लोगों की जीवन की रक्षा भी करते है इसका साक्षात उदाहरण है कि उनके द्वारा 200 बिस्तरों का कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही हजारों कन्याओं का नि:शुल्क विवाह, अन्नपूर्णा दरबार रोजाना निरंतर चल रहा है।

bageshwar dham :  हिन्दु जोड़ा यात्रा पर निकलने वाले है 

हिन्दूओं को जोडऩे और उन्हें एक करने के लिए वे हिन्दु जोड़ा यात्रा पर निकलने वाले है और एक दिन भारत हिन्दू राष्ट्र जरुर बनेगा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संकल्प जरुर पूरा होगा। बसंत अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि तेज बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में हनुमंत कथा सुनने आए लोग बधाई के पात्र है और हनुमान जी की कृपा उन पर जरुर बरसेगी।


Read Moreपूज्य पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री : हम अपने ममा गांव में आ गए हम तो छत्तीसगढ़ के भांचा है

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार