नई दिल्लीः 14 Big Changes on Rules : अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई वित्तीय और गैर-वित्तीय नियम लागू हो गए हैं। इनका असर रोजमर्रा की जिंदगी, बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, रेलवे टिकट बुकिंग, डाक सेवाओं, पेंशन, गोल्ड लोन और ऑनलाइन गेमिंग तक देखने को मिलेगा। इन नियमों की जानकारी रखना जरूरी है, ताकि आप किसी अनावश्यक खर्च या परेशानी से बच सकें।
14 Big Changes on Rules: आइए जानते हैं 1 अक्टूबर से लागू हुए “14 अहम बदलावों” के बारे में—
1. यूपीआई पेमेंट में बदलाव: अब P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट (Pull Transaction) की सुविधा बंद कर दी गई है। इससे धोखाधड़ी और फर्जी रिक्वेस्ट से राहत मिलेगी।
2. बैंक चार्जेस में इजाफा: एचडीएफसी, पीएनबी और यस बैंक जैसे कई बैंकों ने लॉकर, डेबिट कार्ड, एटीएम निकासी और सैलरी अकाउंट से जुड़े चार्ज बदल दिए हैं।
3. बैंक लॉकर एग्रीमेंट: आरबीआई के नए नियमों के तहत ग्राहकों को अपना लॉकर एग्रीमेंट अपडेट करना जरूरी है, वरना लॉकर एक्सेस नहीं मिलेगा।
4. लोन पर ब्याज दर: अब बैंक फ्लोटिंग रेट लोन की ब्याज दरें तुरंत बदल सकेंगे। इससे ग्राहकों को आरबीआई की दरों का सीधा फायदा या असर मिलेगा।
5. गोल्ड/सिल्वर लोन: आरबीआई ने ज्वैलर्स को वर्किंग कैपिटल लोन और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों को गोल्ड-बेस्ड बिजनेस लोन देने की मंजूरी दी है।
6. PDI नियम अपडेट: बैंकों को विदेशी मुद्रा और बॉन्ड्स से पूंजी जुटाने में नई छूट मिली है, जिससे ग्लोबल मार्केट से फंडिंग आसान होगी। 14 Big Changes on Rules
7. गोल्ड मेटल लोन अवधि बढ़ी: अब गोल्ड मेटल लोन की रीपेमेंट अवधि 180 से बढ़ाकर 270 दिन कर दी गई है। नॉन-मैन्युफैक्चरर्स को भी लोन मिलेगा। 14 Big Changes on Rules
8. विदेशी बैंकों के लिए नए नियम: भारत में काम कर रहे विदेशी बैंकों को अब अपने रिस्क मैनेजमेंट और कैपिटल कैलकुलेशन की विस्तृत जानकारी देनी होगी।
9. रेलवे टिकट बुकिंग नियम: IRCTC पर टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स कर पाएंगे। इससे एजेंटों द्वारा टिकट ब्लॉकिंग रुकेगी। 14 Big Changes on Rules
10. इंडिया पोस्ट की नई सुविधा: अब स्पीड पोस्ट पर जीएसटी अलग से दिखेगा और ओटीपी-बेस्ड डिलीवरी का विकल्प भी मिलेगा।
11. NPS फीस में बदलाव: PFRDA ने CRA फीस स्ट्रक्चर बदला है, जो NPS, UPS, अटल पेंशन योजना और वत्सल्या योजना पर लागू होगा। 14 Big Changes on Rules
12. NPS इक्विटी निवेश सीमा बढ़ी: नॉन-गवर्नमेंट NPS सब्सक्राइबर अब अपनी पूरी राशि (100%) इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। साथ ही, एक PRAN पर कई स्कीमें होल्ड की जा सकेंगी।
13. ऑनलाइन गेमिंग पर नई गाइडलाइन: रियल मनी गेम्स और बेटिंग ऐप्स पर रोक लगी है। हालांकि, ई-स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड गेम्स की अनुमति जारी रहेगी।
14. एनआरआई-PPF अकाउंट नियम: अब NRI लोग नया PPF अकाउंट नहीं खोल पाएंगे और न ही पुराने अकाउंट को आगे बढ़ा सकेंगे। 14 Big Changes on Rules
Read More : मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 आईएएस अधिकारों का ट्रांसफर