हमारे खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ, देश के लोग ही हमारी असली ट्रॉफी – सूर्यकुमार यादव

सूर्या बोले, ट्रॉफी लेकर भागा ACC और PCB चीफ

Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy
Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy

नई दिल्लीः Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। हालांकि,  टीम इंडिया के खिलाडी बीन ट्राफी ही जीत का जश्न मनाते दिखें, इसका कारण यह भी था की “ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले गया”।

नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही भारत लौटना पड़ा । ख़ैर इस पर खिलाडियों को कोई खेद नहीं था, कप्तान सूर्या ने कहा हमारे खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ ही हमारी असली ट्रॉफी।

Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy: सूर्यकुमार यादव का बयान – “लोग ही हमारी असली ट्रॉफी”

भारत पहुंचने पर “सूर्यकुमार यादव ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा:

“घर आकर अच्छा लग रहा है। वहां बैठकर पता नहीं चल रहा था कि भारत में क्या चल रहा है। यहां आकर लोगों को देखकर अच्छा लगा। लोग काफी खुश हैं और हम खेलते ही इसलिए हैं ताकि इंडिया खुश हो।”

उन्होंने आगे कहा कि “ट्रॉफी न मिलने का कोई अफसोस नहीं है” क्योंकि “हमारे खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ, देश के लोग ही हमारी असली ट्रॉफी हैं।”

ट्रॉफी सेरेमनी का इंतजार

Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy: सूर्या ने बताया कि टीम इंडिया “डेढ़ घंटे तक मैदान में ट्रॉफी सेरेमनी का इंतजार करती रही” । खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम तक नहीं गए, लेकिन ट्रॉफी उन्हें नहीं दी गई।

पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा:

“अगर पीएम हमारे पीछे खड़े हैं, तो खिलाड़ी मैदान पर खुलकर खेलते हैं।”

इन खिलाड़ियों को बताया हीरो

Suryakumar spoked on Asia Cup Trophy: सूर्या ने इस टूर्नामेंट के हीरो के तौर पर अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा के नाम लिए। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव की गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही। सूर्या ने कहा कि बल्लेबाज मैच जिताते हैं, लेकिन “गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं” और इसी वजह से भारत एशिया कप का खिताब जीत पाया।

ट्रॉफी को लेकर विवाद पर सूर्या ने कहा:

“हमने PCB चीफ को भागते हुए नहीं देखा। बस इतना पता है कि कोई ट्रॉफी लेकर जा रहा था और हम वहीं खड़े थे। बाकी आगे का हमें नहीं पता।”


 Read More :  नवरात्रि में कन्या पूजन 2025: महत्व, विधि एवं सामग्री


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार