रायपुर 25 सितम्बर । navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर ‘बिटिया जन्मोत्सव’ का आयोजन किया गया।
201 बेटियों के माता-पिता का सम्मान
इस विशेष कार्यक्रम में 10 दिन से लेकर 6 माह तक की 201 बेटियों के माता-पिता का सम्मान किया गया। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था पिछले 11 वर्षों से यह आयोजन लगातार करती आ रही है, जिसके अंतर्गत अब तक हजारों परिवार सम्मानित हो चुके हैं। वृंदावन हाल सभागार में आयोजित समारोह किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : समारोह की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब; राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा तथा एनसीसी अधिकारी शीला खांडे विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
नवरात्र के पावन पर्व पर बेटियों का सम्मान
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहिब ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा “नवरात्र के पावन पर्व पर बेटियों का सम्मान करना अपने आप में अद्भुत और प्रेरणादायी है। 6 माह से भी कम उम्र की नन्हीं बच्चियों की किलकारी सभागार को संगीत जैसा आनंद दे रही थी। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं।”
माँ दुर्गा का स्वरूप धारण किए नन्हीं बच्ची
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन और 201 नन्हीं बेटियों की आरती से हुआ। इस दौरान माँ दुर्गा का स्वरूप धारण किए नन्हीं बच्ची जसलीन कौर, हाथ में त्रिशूल थामे, आकर्षण का केंद्र बनीं। सभी बच्चियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर उनकी आरती उतारी गई। सम्मानित माता-पिता को बेटियों के जन्म पर गर्व का संदेश लिए सम्मान पत्र और बेबी किट(फ्रॉक, साबुन पाउडर, खिलौने, मच्छरदानी आदि) भेंट की गई ।
आहार विशेषज्ञ श्रद्धा द्विवेदी ने माताओं को शिशु के जन्म के बाद संतुलित आहार और पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : कन्या शक्ति सम्मान
इस अवसर पर संस्था ने ‘कन्या शक्ति सम्मान’ भी प्रदान किया। जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें –डॉ. कामिनी बावनकर (प्रशासनिक);डॉ. आशा जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ);डॉ. प्रज्ञा सिंह (शिक्षा);शुभा शुक्ला (लेखन व साहित्य);रसिका पांडेय (पत्रकारिता);मनतृप्त कौर संधू (स्काउट गाइड);सुनंदा शर्मा (कवियत्री); रत्ना विश्वास (योग प्रशिक्षिका) सम्मानित किया गया ।
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : डाक विभाग द्वारा बच्चियों के आधार कार्ड भी बनाए गए
साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी योजना, मातृत्व समृद्धि योजना आदि योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। डाक विभाग द्वारा बच्चियों के आधार कार्ड भी बनाए गए।
navsrujan manch bitiya janmotsav 201 : कन्या भोज का आयोजन किया गया
समारोह के अंत में कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद स्वरूप चना, पूरी और हलवा वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन और डॉ. प्रीति सतपथी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, राजेश साहू, मनीषा सिंह, डॉ. रश्मि चावरे, विनय शर्मा, नरेश नामदेव, युंलेद्र राजपूत, मनोज जैन, अंजलि देशपांडे, सुनीता पाठक सहित संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Read More: व्यापार में सुगमता बढ़ाने से अभूतपूर्व निवेश आकर्षित हो सकता है
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार