धीरेंद्र शास्त्री ने बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई, बोले- क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

0
3
dhirendra shastri demand state bundelkhand
dhirendra shastri demand state bundelkhand

छतरपुर, 19 सितंबर । dhirendra shastri demand state bundelkhand : कथावाचक और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुलंदेखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि अगर बुंदेलखंड एक अलग राज्य बनता है, तो इससे निश्चित रूप से इस क्षेत्र में व्यापक विकास, प्रगति और गति आएगी।

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा

dhirendra shastri demand state bundelkhand : मध्य प्रदेश के छतरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “निर्णय के लिए देश की अपनी सरकार और कानून हैं और सत्ता में बैठे बुद्धिमान लोग उसी के अनुसार निर्णय लेंगे।”

बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश और हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य की बात

dhirendra shastri demand state bundelkhand : सड़कों पर गायों के घूमने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश और हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिसको हम मां कहते हैं, वह सड़कों पर है। गाय सड़कों पर है, जो बेहद कष्टदायी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश में जल्द से जल्द कदम उठाया जाना चाहिए।

dhirendra shastri demand state bundelkhand : हर जिले में 5-5 गौशालाओं का निर्माण

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमें लगता है कि सरकारों को हर ब्लॉक या हर जिले में 5-5 गौशालाओं का निर्माण कराना चाहिए, जिसमें 5 से 10 हजार तक गौवंशों को रखा जाए। अगर यह व्यवस्था की गई तो सड़कों पर गाय नजर नहीं आएंगी।”

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया

dhirendra shastri demand state bundelkhand : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली रामलीला पदयात्रा के बारे में अपनी बात रखी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राष्ट्र और भगवान राम एक-दूसरे के पूरक हैं।

राम से ही राष्ट्र है और राष्ट्र से ही प्रभु श्री राम

dhirendra shastri demand state bundelkhand : उन्होंने कहा, “राम से ही राष्ट्र है और राष्ट्र से ही प्रभु श्री राम हैं। राम ही राष्ट्र हैं और राष्ट्र ही प्रभु श्री राम हैं।” उन्होंने प्रत्येक भारतीय से राष्ट्रभक्ति के प्रति समर्पण दिखाने का आह्वान किया। इसके साथ ही, धीरेंद्र शास्त्री ने सुझाव दिया कि देश के मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों और अन्य धार्मिक स्थलों में हफ्ते में कम से कम एक बार राष्ट्रगान गाया जाना चाहिए, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत रहे और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध बना रहे।

dhirendra shastri demand state bundelkhand : छतरपुर की सनातन संस्कृति की सराहना की 

उन्होंने छतरपुर की सनातन संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि यहां कट्टर सनातनी रहते हैं और सनातन धर्म के कार्य निरंतर किए जाते हैं। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति को 75वें अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। (आईएएनएस)


Read More:  भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार