टेमरी ग्राम पंचायत में अधिकारियों का औचक दौरा; योजनाओं की समीक्षा,किये ग्रामीणों से सीधे संवाद

मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं बिहान योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण : कचरा प्रबंधन पर दिए जोर

0
40
nadghat temri gram panchayat samiksha now
nadghat temri gram panchayat samiksha now

टेमरी (नादघाट)nadghat temri gram panchayat samiksha now : मनरेगा एवं आवास योजना के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं बिहान योजना के संचालक अश्वनी देवांगन ने सोमवार को ग्राम पंचायत टेमरी (नादघाट) का औचक दौरा किया। दौरे के दौरान अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों और महिला स्व-सहायता समूहों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना ।

प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर पर भागीदारी

nadghat temri gram panchayat samiksha now : कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों अधिकारियों ने पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर पर भागीदारी और पारदर्शिता बेहद ज़रूरी है। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले को योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश भी दिए।

nadghat temri gram panchayat samiksha now : टेमरी ग्राम पंचायत में अधिकारियों का औचक दौरा; योजनाओं की समीक्षा,किये ग्रामीणों से सीधे संवाद
nadghat temri gram panchayat samiksha now

ग्रामवासियों से संवाद और समस्याओं का निराकरण

nadghat temri gram panchayat samiksha now : संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों और बिहान समूह की दीदियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं और स्थानीय स्तर पर आ रही कठिनाइयों को सामने रखा। इस पर अधिकारियों ने जिला एवं जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

nadghat temri gram panchayat samiksha now : लखपति दीदी और जल संरक्षण पर चर्चा

बिहान योजना के अंतर्गत “लखपति दीदी” को लेकर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने महिला समूहों से संवाद करते हुए मनरेगा के तहत जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा देने, वृक्षारोपण और संरक्षण पर ठोस पहल करने की आवश्यकता बताई।

 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण : कचरा प्रबंधन पर जोर

nadghat temri gram panchayat samiksha now : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव को स्वच्छ रखने के उपायों पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि कचरा प्रबंधन सामूहिक श्रमदान के जरिए किया जाए और स्वच्छता की आदतों को दैनिक जीवन में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा गांव ही स्वस्थ समाज की पहचान है।

nadghat temri gram panchayat samiksha now : आवास योजना का निरीक्षण

ग्राम पंचायत टेमरी में आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित विभागीय अमले को गुणवत्ता और समयसीमा का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ, जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी, ग्राम पंचायत टेमरी के सरपंच शिव कौशले एवं सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Read Moreबिहार : खगड़िया में राजद विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार