जेयू परिसर में छात्रा की मौत पर पुलिस प्रशासन चुप क्यों : अमित मालवीय

0
15
ju student death amit malviya now :
ju student death amit malviya now

कोलकाता, 12 सितंबर । ju student death amit malviya now : यह घटना कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के करीब एक साल बाद हुई। पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने पूछा, “इसे दुर्घटना बताकर नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? क्या हत्या से पहले उसे नशीला पदार्थ दिया गया था और उससे मारपीट की गई थी?”

बंगाल के परिसरों में सिर्फ छात्राएं ही असुरक्षित

ju student death amit malviya now : उन्होंने यह भी पूछा कि इस मामले में अधिकारी और पुलिस चुप क्यों हैं? मालवीय ने सवाल किया, ”ऐसा क्यों है कि बंगाल के परिसरों में सिर्फ छात्राएं ही असुरक्षित हैं?”

छात्र संगठनों और मानवाधिकार समूहों को इस मामले की उचित जांच की मांग

u student death amit malviya now : भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि छात्र संगठनों और मानवाधिकार समूहों को इस मामले की उचित जांच की मांग करनी चाहिए, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ”हम प्रशासन से यह भी उम्मीद करते हैं कि वह दिवंगत छात्रा की गरिमा की रक्षा करे। आरजी कर मामले के विपरीत, जहां पुलिस आयुक्त ने भी पीड़िता की पहचान उजागर करके बुनियादी शिष्टाचार का उल्लंघन किया था।”

ju student death amit malviya now : परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने आगे कहा, “बंगाल के परिसर छात्रों के लिए सुरक्षित स्थान होने चाहिए न कि अपराध स्थल।” दूसरी ओर, छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है, जिसके बाद उसकी मौत का असली कारण पता चल सकेगा।सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस वजह से छात्रा देर रात परिसर के भीतर जलाशय के पास पहुंची, वह भी तब, जब परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था।

ju student death amit malviya now : पुलिस ने जांच शुरू कर दी

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि क्या वह किसी के बुलाने पर जलाशय के पास गई थी। जेयू के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, “सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया था और छात्र और पूर्व छात्र नाच-गा रहे थे, इसलिए अगर छात्रा चिल्लाती भी, तो उसकी आवाज दूसरों को सुनाई नहीं देती।”

Read More:  Weekly Horoscope : साप्ताहिक राशिफल 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार