Nepal Protest : नेपाल में संसद भवन तक घुसे प्रदर्शन कारी; 16 की मौत; सोशल मीडिया बैन से मचा हंगामा

0
56
nepal protest parliament attack 16 dead
nepal protest parliament attack 16 dead

काठमांडू 08 सितंबर । nepal protest parliament attack 16 dead :  नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन छिड़ गया है। हजारों की संख्या में Gen-Z युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन परिसर में घुसपैठ कर दी, जिसके बाद स्थिति हिंसक हो गई।

पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया

nepal protest parliament attack 16 dead :   पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, वहीं गोलीबारी की घटनाओं में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन

nepal protest parliament attack 16 dead :   यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के फैसले से शुरू हुआ है। सरकार ने Facebook, YouTube, X, WhatsApp समेत 26 बड़े प्लेटफॉर्म्स को पंजीकरण न कराने की वजह से बंद कर दिया है। युवाओं का कहना है कि यह फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। इसी मुद्दे ने अब बड़ा आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसे लोग “Gen-Z रिवोल्यूशन” कह रहे हैं।

इसके अलावा, प्रदर्शनों में भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार पर विपक्ष और नागरिक समाज संस्थाओं ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

पोखरा में भी कर्फ्यू, भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

nepal protest parliament attack 16 dead :    राजधानी काठमांडू के बाद अब देश के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा में भी कर्फ्यूलगा दिया गया है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है। वहीं, नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी कड़ी कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, SSB (सशस्त्र सीमा बल) ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व या उपद्रवी सीमा पार न कर सके। बॉर्डर इलाकों में गहन चेकिंग और निगरानी की जा रही है।

nepal protest parliament attack 16 dead :   ‘पुलिस लोगों पर गोलियां चला रही है’

प्रदर्शनकारी ने कहा “हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन जैसे ही हम आगे बढ़े, हमें पुलिस की हिंसा दिखाई दी। पुलिस लोगों पर गोलियां चला रही है, जो शांतिपूर्ण विरोध के मूल सिद्धांत के विरुद्ध है। जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे अपनी शक्ति हम पर नहीं थोप सकते।

भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों को दबाया जा रहा है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार के विरुद्ध है। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला रही है।” नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के गेट पर तोड़फोड़ की और नारेबाजी की।

nepal protest parliament attack 16 dead :   हिंसक हुआ विरोध-प्रदर्शन

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारें कीं। कई जगहों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। युवाओं का गुस्सा सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन को लेकर है, जबकि प्रदर्शन के दौरान भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं। काठमांडू के हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। वहीं, देशभर में इस विरोध की लपटें तेज़ी से फैल रही हैं।

nepal protest parliament attack 16 dead :  क्या कह रही है नेपाल सरकार?

नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगा बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोलें। पंजीकरण कराएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं। नेपाल में अब तक सिर्फ टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।


Read More: रायपुर में गणेश झांकी आज रात 8 बजे से, ट्रैफिक रूट में बदलाव


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार