रायपुर में गणेश झांकी आज रात 8 बजे से, ट्रैफिक रूट में बदलाव

रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से गणेश झांकी निकाली जाएगी। झांकी शारदा चौक से शुरू होकर महादेव घाट तक जाएगी। एमजी रोड, मालवीय रोड, सदरबाजार और अन्य मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया है।

0
78
raipur ganesh jhanki traffic route update now
raipur ganesh jhanki traffic route update now

रायपुर। raipur ganesh jhanki traffic route update now : राजधानी रायपुर में सोमवार रात 8 बजे से भव्य गणेश झांकी निकाली जाएगी। इस बार भी झांकी की शुरुआत शारदा चौक से होगी, जहां झांकियों को टोकन दिया जाएगा। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक पर रुकेंगी और फिर एक-एक कर छोड़ी जाएंगी।

गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की विशेष सुरक्षा

raipur ganesh jhanki traffic route update now : राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। इस वर्ष बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने शहर को छह सुरक्षा सेक्टरों में विभाजित किया है। प्रत्येक सेक्टर में पुलिस अधिकारी, जवान और ट्रैफिक स्टाफ तैनात रहेंगे।

1800 जवान रहेंगे मुस्तैद

raipur ganesh jhanki traffic route update now : पुलिस विभाग के अनुसार, विसर्जन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए शहर में लगभग 1800 जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें जिला पुलिस बल के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस और रिजर्व फोर्स के जवान भी शामिल होंगे।

मुख्य मार्गों से जुड़ी गलियों को शाम 6 बजे के बाद बंद 

raipur ganesh jhanki traffic route update now : गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों की शहर में एंट्री रोकने के साथ उन्हें सीमा के बाहर ही रोकने का निर्णय लिया है। झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा और पुरानी बस्ती से होते हुए लाखेनगर होकर सीधे रायपुरा महादेव घाटतक जाएंगी।

श्रद्धालु इस पूरे मार्ग पर पैदल ही दर्शन कर सकेंगे। उनके लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान रातभर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। मुख्य मार्गों से जुड़ी गलियों को बांस-बल्ली बैरिकेड्स लगाकर शाम 6 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा।

raipur ganesh jhanki traffic route update now : इन मार्गों पर बंद रहेगा आवागमन

महादेव घाट में प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर वापस लौटेंगे। वहीं 9 सितंबर को अमलेश्वर की ओर खारून नदी पुल से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान अमलेश्वर से आने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह और दतरेंगा मार्ग से शहर की ओर प्रवेश करेंगे। जीई रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टाटीबंध तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा।

raipur ganesh jhanki traffic route update now : ड्रोन से निगरानीकी व्यवस्था की गई

यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जवानों की तैनाती और ड्रोन से निगरानीकी व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर, शहर के कई स्थानों पर नेताओं के मंच भी सज गए हैं, जहां से झांकियों पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

पुलिस प्रशासन पहले ही रूट चार्ट जारी कर चुका है और आम नागरिकों से अपील की है कि वे परिवर्तित मार्गों से आवागमन करें।


Read More:  सीएम साय ने रायपुर की पहली महिला विधायक स्वर्गीय रजनी ताई उपासने के निवास पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार