एमजीएम नेत्र संस्थान में स्मार्ट कैटरेक्ट कॉन्फ्रेंस, 120 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ हुए शामिल

0
24
mgm netra sansthan smart cataract raipur now
mgm netra sansthan smart cataract raipur now

रायपुर, 08 सितंबर । mgm netra sansthan smart cataract raipur now : एमजीएम नेत्र संस्थान में रविवार को “कॉम्प्लिकेटेड कैटरेक्ट” के उपचार पर केंद्रित स्मार्ट कैटरेक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

120 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की शिरकत 

mgm netra sansthan smart cataract raipur now :  इस अवसर पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) आरपी सेंटर के प्रोफेसर डॉ. एस. के. खोखर को विशेष अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों से आए 120 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों ने शिरकत की।

कॉम्प्लिकेटेड कैटरेक्ट और मोतियाबिंद सर्जरी पर जानकारी  

mgm netra sansthan smart cataract raipur now :  एमजीएम नेत्र संस्थान की डायरेक्टर डॉ. दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य कॉम्प्लिकेटेड कैटरेक्ट के उपचार की नई तकनीकों और बच्चों में मोतियाबिंद सर्जरी पर जानकारी साझा करना था।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन पर विशेष आमंत्रित अतिथि वक्ता ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस आरपी सेंटर के प्रोफेसर डॉक्टर एस के खोखर ने बड़े प्रभावी ढंग से बताया कि जो लेंस अपनी पोजीशन से खिसक जाते हैं उनको अलग-अलग तकनीकियों के द्वारा ऑपरेशन किया जाना ।

मोतियाबिंद ऑपरेशन करने की हर स्टेज अलग-अलग

mgm netra sansthan smart cataract raipur now :  चाहिए दूसरा महत्वपूर्ण विषय था बच्चों में मोतियाबिंद बच्चों के मोतियाबिंद ऑपरेशन करने की हर स्टेज अलग-अलग होती है इस विषय पर भी उन्होंने विस्तृत चर्चा की।

mgm netra sansthan smart cataract raipur now :  नेत्र विशेषज्ञों ने अपने प्रश्नों का समाधान 

 

छत्तीसगढ़ राज्य के नेत्र विशेषज्ञों ने अपने प्रश्नों का समाधान किया। इसमें एमजीएम नेत्र संस्थान के डॉक्टर डॉक्टर सम्राट चटर्जी डॉक्टर अनुपम साहू डॉ मिहिर मिश्रा ,डॉक्टर अनिल बी गंगवाए ,देवाशीष दास एवं अन्य डॉक्टर डॉक्टर मंदारिया बिलासपुर से डॉक्टर हर्षवर्धन गुप्ता , डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव रायपुर एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया।