भाजपा सरकार मुफ्त बिजली का झांसा देकर कर रही है जनता से लूट

0
47
bjp free bijli jhansa janta loot now
bjp free bijli jhansa janta loot now

रायपुर, 8 सितंबर । bjp free bijli jhansa janta loot now : साय सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किये जाने से जनता परेशान हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किये जाने का असर इस माह के बिजली बिल में साफ दिखने लगा है। इस माह लोगों को बिजली बिल दुगुना आया है।

वर्तमान सरकार ने नियम बदल दिया

bjp free bijli jhansa janta loot now : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक की खपत पर हाफ बिल योजना शुरू की थी। उस समय 400 यूनिट से अधिक खपत होने पर भी 400 यूनिट तक का आधा बिल ही आता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने नियम बदल दिया है। अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही आधे बिल का लाभ दिया जा रहा है। 100 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक होने पर पूरा बिल जनता को देना पड़ रहा है।

इस माह बिजली बिल 1800 से 2000 रूपये तक आया

bjp free bijli jhansa janta loot now : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि जिसका बिल पिछले माह सामान्यतः 800 से 900 रूपये आया था, उन्हें इस माह लगभग उतनी ही बिजली खपत पर 1800 से 2000 रूपये तक का बिल मिला है। अभी तो बरसात का मौसम है, गर्मी में तो बिजली की खपत जब बढ़ेगी तब जनता की परेशानी और बढ़ने वाली है। साय सरकार जनता की सहूलियतवाली योजना बंदकर जनता को लूट रही है।

कांग्रेस की सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने बिजली बिल हाफ योजना 

bjp free bijli jhansa janta loot now : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किये गये 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था।

प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत

bjp free bijli jhansa janta loot now : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हाफ बिजली योजना बंद करने और मीटर बदलने के कारण प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है।

महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है

bjp free bijli jhansa janta loot now : कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।


Read More: एम्स रायपुर में शुरू हुई मध्य भारत की पहली शासकीय रोबोटिक सर्जरी सुविधा ‘देवहस्त’


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार