रायपुर ; 28 अगस्त । chhattisgarh psc copy checking scam : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग (पीएससी) को “बर्बाद” करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पीएससी परीक्षाओं को यूपीएससी की तर्ज पर कराने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने परीक्षाओं को मजाक बना दिया है।
पीएससी परीक्षा की गोपनीयता भंग मूल्यांकनकर्ताओं के नाम सार्वजनिक
chhattisgarh psc copy checking scam : बैज ने दावा किया कि पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में बड़ा घोटाला हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएससी ने डेपुटेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और अपात्र एल.बी. शिक्षकों को कॉपी जांचने का जिम्मा सौंपा है। खबर में बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज से जुड़े कुछ नामों विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद और कॉलेज प्रिंसिपलका उल्लेख किया गया है।
chhattisgarh psc copy checking scam : भाजपा के राज में पीएससी परीक्षा मजाक बना दी गयी
उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह जानकारी सार्वजनिक हो चुकी है, तब तक पीएससी की ओर से न तो कोई खंडन आया है और न ही कोई स्पष्टीकरण। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नपत्र तैयार करने से लेकर कॉपी जांचने तक की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। लेकिन जब यह खुलासा हो रहा है कि कौन उत्तर पुस्तिकाएं जांच रहा है, तो परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परीक्षा में ईमानदारी से बिना गड़बड़ी के चयन होगा इसकी संभावना समाप्त हो गयी है।
chhattisgarh psc copy checking scam : कक्षा पांचवी के बोर्ड परीक्षाओं में भी प्रश्न पत्र सेट करने वाले तथा कॉपी जांचने वाले शिक्षकों के नाम गोपनीय रहते है, यहां तो एसडीएम, डीएसपी, नायब तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी एवं अन्य उच्च संवर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी है।
chhattisgarh psc copy checking scam : सरकार इस मूल्यांकन घोटाले की भी सीबीआई जांच कराये
भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, यह बेहद ही गंभीर मामला है। इस खबर ने छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा प्रणाली की गड़बड़ी को सामने ला दिया है। पीएससी अपनी परीक्षा की गोपनीयता पर कितना गंभीर है यह सामने आ रहा है।
जब बाजार में परीक्षकों के नाम सामने आ रहे है तो इसकी क्या गारंटी है कि परीक्षा की कॉपी निष्पक्षता से और ईमानदारी से जांची गयी है। पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन तबाह, सरकार मुआवजा तुरंत दे
chhattisgarh psc copy checking scam : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में भारी बारिश से जन-जीवन तबाह हो गया है। अनेकों गांवों का संपर्क टूट चुका है, अनेकों रास्ते बंद हो चुके है, सैकड़ों लोगों का घर बारिश से टूट चुका है। स्थितियां बहुत चिंताजनक है। लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं है।
उनके घरों का अनाज, मवेशी, मुर्गा-मुर्गी, बकरी-बकरा, गाय-बैल सब बारिश में बह गये है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य उतने प्रभावी नहीं है, सरकार प्रभावितों को मुआवजा, राशन और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था तुरंत करे।
अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से छत्तीसगढ़ के निर्यात पर 95 प्रतिशत असर पड़ेगा
chhattisgarh psc copy checking scam : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमेरिका ने भारत के उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लागू किया, इसका छत्तीसगढ़ के निर्यात क्षेत्र पर 95 प्रतिशत असर पड़ेगा। छत्तीसगढ़ से अमेरिका को गैर बासमती चावल, तेंदूपत्ता, जड़ी बूटी जैविक कृषि उत्पादन जैविक कस्टर्ड सीताफल फल शहद, अश्वगंधा, लकड़ी, हस्तकला, धातु कला ब्रास मेटल लकड़ी की मूर्तियां, हस्तशिल्प धातु कला बेस मूर्तियां एल्युमिनियम से बनी वस्तुएं सहित अनेक सामान निर्यात होते रहा है।
अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद यह सामान अमेरिका में बहुत ही महंगी हो जाएगी, जिसके चलते अमेरिका वास इन सामानों को खरीदी नहीं करेंगे और सामान की खरीदी कम होने का नुकसान छत्तीसगढ़ के उत्पादकों को पड़ेगा और सीधा-सीधा बेरोजगारी बढ़ेगी और आर्थिक नुकसान होगा।
chhattisgarh psc copy checking scam : शांति नगर कालोनी की जगह ऑक्सीजोन बनाया जाय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही की राजधानी के शांति नगर इरिगेशन कालोनी को तोड़ कर वहां होटल मॉल क्लब आदि बनाने की योजना सरकार बना रही है। सरकार के इस निर्णय से रायपुर का पर्यावरण संतुलन और खराब होगा, शहर में गार्डन, ग्रीनरी का अभाव है।
शांति नगर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग बनाने के बजाय वहां पर ऑक्सीजोन या खेल मैदान बनाना चाहिए़। सरकार को क्लब, शॉपिंग मॉल, होटल आदि बनाना है तो नया रायपुर में बनाए वहां बसाहट की कमी है पर्याप्त जगह भी है