छिंदवाड़ा; 20 अगस्त । MP congress unique protest dog memorandum : किसानों की समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सोमवार को बड़ा आंदोलन किया। खाद और यूरिया की कमी सहित किसानों से जुड़े मुद्दों पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह आंदोलन आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कलेक्टर की गैरहाज़िरी बनी चर्चा का विषय
MP congress unique protest dog memorandum : सभा स्थल से निकली रैली के बाद बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां धरना दिया। आंदोलनकारियों की मांग थी कि उनका ज्ञापन सीधे कलेक्टर को सौंपा जाए। लेकिन कलेक्टर के मौके पर नहीं पहुंचने से किसानों और नेताओं में नाराज़गी देखी गई।
कुत्ते के गले में लटका दिया ज्ञापन
MP congress unique protest dog memorandum : इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से एक कुत्ते के गले में ज्ञापन लटका दिया और इसे प्रशासन की “अनदेखी” के खिलाफ संदेश बताया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
MP congress unique protest dog memorandum : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि “मोहन राज में सत्ता के साथ पूरी मशीनरी अहंकार में डूबी है। किसानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस का आंदोलन हुआ, लेकिन कलेक्टर ज्ञापन लेने तक नहीं आए। इसलिए प्रतीकात्मक रूप से कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया।”
मोहन राज में सत्ता के साथ पूरी मशीनरी अहंकार में डूबी है!
आज किसानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस के आंदोलन में छिंदवाडा कलेक्टर ने ज्ञापन लेने आना जरूरी नहीं समझा!👉प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी, पूर्व सांसद नकुलनाथ जी… pic.twitter.com/FjVHsyBjV7
— MP Congress (@INCMP) August 20, 2025
MP congress unique protest dog memorandum : कुत्ते के गले में लटकाया ज्ञापन, मचा सियासी हंगामा
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी को लेकर किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था। अब कलेक्टर कार्यालय में हुए इस अनोखे विरोध की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है।
MP congress unique protest dog memorandum : किसानों के समर्थन में आंदोलन
बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में आंदोलन का ऐलान किया था। लेकिन जब मौके पर कलेक्टर नहीं मिले तो कांग्रेसियों ने कुत्ते के गले में ही ज्ञापन बांध दिया। अब ये मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। यूरिया की कमी और किसानों से जुड़े अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभा स्थल से रैली निकालते हुए बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए।
MP congress unique protest dog memorandum : यूरिया की कमी के कारण किसानों में नाराज़गी
छिंदवाड़ा जिले में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पा रहा है। लगातार यूरिया की कमी बनी हुई है, जिसके कारण किसानों में नाराज़गी देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि बोआई के इस सीजन में उन्हें खाद की समय पर आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी फसलों पर असर पड़ सकता है।
इस स्थिति को देखते हुए किसान संगठनों और कांग्रेस ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। जिला स्तर पर भी यह मुद्दा उठाया गया है, ताकि किसानों को समय पर आवश्यक खाद उपलब्ध कराई जा सके।