रायपुर; 18 अगस्त । state chhattisgarh news now : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने सोमवार को कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को खारिज किया। एकात्म परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता में झूठा भ्रम फैला रही है और उसे निर्वाचन नियमों की सही समझ नहीं है।
राहुल गांधी की तरह बिना किसी ठोस आधार के आरोप
state chhattisgarh news now : डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता, राहुल गांधी की तरह, बिना किसी ठोस आधार के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने एक व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अधिकृत किया था। इस व्यक्ति ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास मतदाता सूचियों का निरीक्षण किया था और सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर यह प्रमाणित किया था कि ‘सब कुछ सही है’।
कांग्रेस द्वारा नियुक्त व्यक्ति ने मतदाता सूची का सत्यापन किया
state chhattisgarh news now : डॉ. मिश्रा ने कहा कि जब कांग्रेस द्वारा नियुक्त व्यक्ति ने खुद मतदाता सूची का सत्यापन किया है, तो चुनाव खत्म होने के बाद ऐसे सवाल उठाना पूरी तरह से बेमानी और बेबुनियाद है। इस बयान के माध्यम से बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीधा पलटवार किया है।
कांग्रेस न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में मुद्दों के अभाव से जूझ रही
state chhattisgarh news now : भाजपा प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में मुद्दों के अभाव से जूझ रही है। इसलिए वह झूठे और निराधार आरोप लगाकर अपनी प्रासंगिकता साबित करने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता भली-भांति समझती है।
state chhattisgarh news now : कांग्रेस अधिकारियों के परिश्रम का मज़ाक उड़ा रही है
डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को हटाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि चुनाव आयोग में अधिकारी स्थायी रूप से नियुक्त नहीं होते, बल्कि प्रतिनियुक्ति पर होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आरोपों से उन अधिकारियों के परिश्रम का मज़ाक उड़ा रही है।
state chhattisgarh news now : कांग्रेस को केवल एक ही परिवार सही लगता
उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस की मंशा के अनुरूप राहुल गांधी को ही मुख्य चुनाव आयुक्त बना देना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस को केवल एक ही परिवार सही लगता है। डॉ. मिश्रा के अनुसार कांग्रेस के ये आरोप पूरी तरह से बेमानी और राजनीति से प्रेरित हैं।
Read More: एनएमडीसी बचेली में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन