बचेली; 14 अगस्त । NMDC Bacheli sponsors now : भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के बचेली परियोजना द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के कुल 90 (68 छात्राओं एवं 22 छात्रों) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए एक नई योजना के तहत अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर के साथ नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रायोजित किया।
90 आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर
NMDC Bacheli sponsors now : सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की है। कंपनी ने बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के कुल 90 आदिवासी छात्र-छात्राओं (68 बालिकाएं और 22 बालक) को उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा के लिए चुना है।
चित्तूर स्थित अपोलो यूनिवर्सिटी में दाखिला
NMDC Bacheli sponsors now : इन सभी छात्रों को आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित अपोलो यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाया गया है। यहाँ वे चिकित्सा से जुड़े छह अलग-अलग कोर्सों में पढ़ाई करेंगे, जिनमें बीएससी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी एनेस्थीसियोलॉजी एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट, और बीएससी रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल हैं।
एनएमडीसी की इस पहल से न सिर्फ इन छात्रों को बेहतर करियर बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि भविष्य में इन क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन की कमी को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।
NMDC Bacheli sponsors now : एनएमडीसी की पहल क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा
बुधवार सुबह 10:30 बजे एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एनएमडीसी की यह पहल क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।
इस कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद
NMDC Bacheli sponsors now : अपोलो यूनिवर्सिटी में आदिवासी छात्रों के दाखिले से जुड़े इस कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश एस नायर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जोसी थॉमस, और उप महाप्रबंधक (सिविल) के.पी. बनसोड़ शामिल थे।
NMDC Bacheli sponsors now : साथ ही, एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के सीएमओ डॉ. अरविंद पांडे भी उपस्थित रहे। विभिन्न कर्मचारी यूनियनों और संघों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद थे, जिनमें एमएमडबल्यूयू के अध्यक्ष चंद्र कुमार मंडावी और सचिव आशीष यादव, अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र रात्रे और सचिव प्रदीप बघेल, तथा आदिवासी संघ के सचिव अशोक नाग शामिल थे। सीएसआर विभाग से अभिषेक देहरिया और दुष्यंत प्रियदर्शी भी उपस्थित थे।
Read More: छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 जवानों को मिलेंगे प्रतिष्ठित पदक; निदेशक हिमांशु गुप्ता को पीएसएम मेडल