बालोद,11 अगस्त । Example on Rakshabandhan Now : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाई-बहन के रिश्ते को एक नई परिभाषा दी गई। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर, गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम परसवानी में दो बहनों ने अपने भाई की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल की।
ममता यादव और माधुरी यादव ने राखी के साथ दिया ‘सुरक्षा कवच’
Example on Rakshabandhan Now : विनोद यादव के घर पहुंची बहनें ममता यादव और माधुरी यादव ने इस बार सिर्फ उनकी कलाई पर राखी ही नहीं बांधी, बल्कि उनके सिर पर हेलमेट भी सजाया। उन्होंने कहा कि यह भाई की रक्षा के लिए रक्षाबंधन पर दिया गया एक विशेष उपहार है। बहनों ने इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि उनकी सुरक्षा का संकल्प सिर्फ धागे तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए है।
बहनों ने राखी के साथ दिया ‘सुरक्षा कवच’
Example on Rakshabandhan Now : बहनों का कहना था कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने से गंभीर चोटें और जान जाने के मामले सामने आते हैं। जब हम अपने भाई की दीर्घायु की कामना करते हैं, तो उसकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम भी उठाने चाहिए।
Example on Rakshabandhan Now : सड़क हादसे के बाद भाई को हुआ हेलमेट का एहसास
बालोद जिले के परसवानी गाँव में बहनों से अनोखा उपहार पाकर विनोद यादव ने अपने पिछले अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में उन्हें हेलमेट न पहनने के कारण सिर और आँख पर गंभीर चोट आई थी।
विनोद ने कहा, “अब मुझे एहसास है कि हेलमेट जान बचा सकता है।” उन्होंने अपनी बहनों, ममता और माधुरी, को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह अनमोल तोहफा देकर न सिर्फ उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा है, बल्कि हमेशा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित भी किया है।
विनोद यादव ने सभी वाहन चालकों से अपील की बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं
Example on Rakshabandhan Now : हादसे से सबक सीखने के बाद, विनोद यादव ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन के हेलमेट जागरूकता अभियान का पालन करें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं। उन्होंने हेलमेट को जीवन की सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य कवच बताया।