सारंगढ़; 11 अगस्त । CM Vishnu Dev Sai Now : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 अगस्त, सोमवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान वह 96 करोड़ रुपये के पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जबकि 90 करोड़ रुपये के नए कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित होगा।
सीएम के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
CM Vishnu Dev Sai Now : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ-साथ मंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, और टंकराम वर्मा भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, सांसद राधेश्याम राठिया (रायगढ़), सांसद कमलेश जांगड़े (जांजगीर-चांपा) और सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह (राज्यसभा) भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े (सारंगढ़), विधायक कविता प्राण लहरे (बिलाईगढ़) और जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय व उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल होंगे।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रमुख कार्यों का लोकार्पण
CM Vishnu Dev Sai Now : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 अगस्त को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 96 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हो चुके कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इनमें प्रमुख कार्य ये हैं:
- सारंगढ़ कलेक्टोरेट परिसर में 1.85 करोड़ रुपये का 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र।
- चंद्रपुर से सरिया-कंचनपुर तक 13.51 करोड़ रुपये की सड़क।
- बरमकेला से कटंगीपाली तक 17.48 करोड़ रुपये की सड़क उन्नयन परियोजना।
- सारंगढ़ अंचल के 22 गांवों में 14.55 करोड़ रुपये के कार्य।
- जल जीवन मिशन के तहत बरमकेला के 33 गांवों (23.92 करोड़ रुपये) और बिलाईगढ़ के 15 गांवों (23.16 करोड़ रुपये) में निर्मित कार्य।
CM Vishnu Dev Sai Now : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 अगस्त को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 90 करोड़ रुपये से अधिक के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
CM Vishnu Dev Sai Now : इनमें प्रमुख कार्य ये हैं:
- सारंगढ़ जिला चिकित्सालय में 41.64 लाख रुपये की लागत से 20 बिस्तरों वाला अतिरिक्त वार्ड, प्रतीक्षा कक्ष और दवा वितरण कक्ष का निर्माण।
- जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 4.73 करोड़ रुपये की लागत से 48 निर्माण कार्यों सहित 7.12 करोड़ की लागत से बनने वाली बोरिदा से ठेंगागुड़ी तोरा सड़क बोरिदा से ठेंगागुड़ी तोरा सड़क, 5.70 करोड़ की लागत वाली नवघट्टा से पीहरा सड़क, 3 करोड़ की लागत वाली दुलुमपुर से गोबरसिंघा सड़क, 3.63 करोड़ की लागत से बनने वाली बोंदा से नवघट्टा सड़क, 9 करोड़ की लागत वाली सांकरा से राबो सड़क, 3.15 करोड़ की लागत वाली बोंदा से भीखमपुरा सड़क, 3.42 करोड़ की लागत वाली रैबो से आमाबोराई सड़क, 2.38 करोड़ की लागत वाली सारंगढ़ मेनरोड से डूमरसिंघा सड़क शामिल हैं।
- बरमकेला में 4.66 करोड़ रुपये की लागत से नया महाविद्यालय भवन और 74.59 लाख रुपये से जिला पशुधन कार्यालय भवन का निर्माण।
- उपजेल सारंगढ़ में 1.20 करोड़ रुपये का 2 मंजिला बैरक और 1.59 करोड़ रुपये का गोदाम निर्माण।
- हसौद-सरसींवा-सराईपाली सड़क (19.30 करोड़ रुपये) सहित कई अन्य प्रमुख सड़क मार्गों का निर्माण 5.73 करोड़ की लागत वाले कोसमुण्डा पहुंचमार्ग, 2.07 करोड़ की लागत वाले तौलीडीह साल्हेओना मार्ग तथा 89.14 लाख रूपए की लागत वाले खपरापाली से लांधिया पहुंचमार्ग का भूमिपूजन करेंगे।।
CM Vishnu Dev Sai Now : मुख्यमंत्री साय ग्राम गौरवपथ योजना की आधारशिला रखेंगे
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सारंगढ़ दौरे के दौरान कई नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं के तहत मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 8.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा।
CM Vishnu Dev Sai Now : प्रमुख परियोजनाएं जिनका भूमिपूजन किया जाएगा
- ग्राम गौरवपथ योजना: इस योजना के तहत सहीस मोहल्ला से गौठान तक (67.98 लाख रुपये), हाईस्कूल से गुड़ीपारा तक (1.02 करोड़ रुपये), मेनरोड से दूध डेयरी तक (68.35 लाख रुपये) और पोरथधाम तक (48.34 लाख रुपये) सीसी रोड और नाली का निर्माण होगा।
- ग्राम सड़क योजना: बांजीपाली से केनाभाठा तक सड़क (3.55 करोड़ रुपये) और कलमा बैराज से बरगांव तक सड़क (1.17 करोड़ रुपये) का निर्माण होगा।
- पीएमश्री योजना: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न स्कूलों में 1.47 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष, बोरवेल और वाटर हार्वेस्टिंग जैसे कार्य भी शुरू किए जाएंगे।