रायपुर; 05अगस्त । Raipur’s big achievement Now : राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर शहर के शानदार प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया है। सर्वेक्षण में रायपुर को देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, और यह छत्तीसगढ़ का पहला 7-स्टार ‘गार्बेज फ्री सिटी’ भी बना है।
जोन 2 कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित
Raipur’s big achievement Now : इस उपलब्धि को देखते हुए नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जोन 2 के सभी 7 वार्डों में कार्यरत 300 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ और आयुक्त विश्वदीप ने प्रत्येक सफाई कर्मी को 1000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया।
राखी पर्व से पहले मिली इस प्रोत्साहन राशि से सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने इस पहल के लिए महापौर, सभापति और आयुक्त का हार्दिक धन्यवाद किया है।
स्वच्छता दीदियां व सफाई मित्र नगर निगम में सफलता की कुंजी
Raipur’s big achievement Now : महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छता दीदियां व सफाई मित्र नगर निगम में सफलता की कुंजी है जिनसे नगर निगम को पूरे देश में स्वच्छता बेहत्तर होने के कारण सम्मानित किया गया। महापौर ने राखी के पूर्व आयोजन रखकर जोन 2 के सभी सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदियों को 1000 -1000 रू की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने पर समापति सूर्यकात राठौड सहित जोन 2 के वार्ड पार्षदो, जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहा।
आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि सम्मान किया जाना अच्छा आयोजन
Raipur’s big achievement Now : आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का सम्मान शहर का गौरव बढ़ाने में योगदान देने पर किया जाना अच्छा आयोजन है। इसके लिए उन्होने जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे सहित नगर निगम जोन 2 के अधिकारियों, कर्मचारियों की पूरी टीम को सराहा।
Raipur’s big achievement Now : सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सफाई मित्रों को सम्मान देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राखी से पहले सभी स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को 1000-1000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने और सम्मानित करने के लिए उन्होंने महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किए जो आज सफल रहा।
सभापति राठौड़ ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में हर मौसम में दिए गए योगदान के लिए सभी स्वच्छता कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
Raipur’s big achievement Now : स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों के प्रयासों की सराहना
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सफाई मित्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षा श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, राजस्व विभाग के अध्यक्ष अवतार भारती बागल, और वित्त विभाग के अध्यक्ष महेंद्र खोडियार, पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे और खगपति सोनी,अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी.डी. घृतलहरे और जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया शामिल हुए।
इन सभी ने शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता पी. डी. घृतलहरे ने किया।