IND vs ENG Test 5: भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत हासिल की है। भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले।
आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। किसी क्रिकेट पंडित ने भारत को इस दौरे से पहले पसंदीदा नहीं बताया था। हालांकि, गिल की युवा टीम ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया।
IND vs ENG Test 5: भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और 374 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर समाप्त हुई।
जो रूट की 105 रन और हैरी ब्रुक की 111 रन की पारी भी इंग्लैंड को हारने से नहीं बचा सकी। जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट के रूप में एटकिंसन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया, भारतीय फैंस और खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिराज दौड़ पड़े और भारतीय खिलाड़ी उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़े।
IND vs ENG Test 5: इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 106 रन पर बेन डकेट, जैक क्राउली और कप्तान ओली पोप के विकेट गंवा दिए थे। क्राउली 14 रन, डकेट 54 रन और पोप 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इसके बाद ब्रुक जब 19 रन पर थे, तो सिराज ने उनका कैच छोड़ा था। इस जीवनदान का फायदा उठाकर ब्रुक ने 98 गेंद में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन की पारी खेली।
वहीं, रूट ने 105 रन बनाए। इन दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई। आकाश दीप ने ब्रुक और प्रसिद्ध ने रूट को आउट किया। जैकब बेथेल पांच रन बना सके। 337 रन पर रूट छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे थे। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 30 रन और बनाने दिए और आखिरी के चार विकेट ले लिए।
IND vs ENG Test 5: भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बनाए थे। दिन के आखिरी सत्र में अंपायरों ने लाइट मीटर से प्राकृतिक रोशनी को मापने के बाद खेल को रोकने का इशारा किया। खिलाड़ियों के मैदान से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद तेज बारिश होने लगी और मैदानकर्मियों को पिच को कवर से ढकना पड़ा। तब जेमी स्मिथ दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, जबकि ओवरटन ने खाता नहीं खोला था।
वहीं, पांचवें दिन सिराज की घातक स्विंग और सीम का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इस मैच का दूसरा दिन (एक अगस्त) दिवंगत थोर्प को समर्पित था। इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले थोर्प का कई वर्षों से अवसाद और चिंता से जूझने के बाद पिछले साल निधन हो गया था।
IND vs ENG Test 5: भारत की दूसरी पारी
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की पारी खेली। अपनी 164 रन की पारी में उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, आकाश दीप के 66 रन बहुमूल्य साबित हुए। आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में 94 गेंद में 12 चौके लगाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 53 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा राहुल सात रन, सुदर्शन 11 रन और कप्तान गिल 11 रन बना सके। करुण नायर ने 17 रन की पारी खेली।
Read More : सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को; दुर्लभ योगों में महादेव की पूजा का पुण्य अवसर; शुभ मुहूर्त और योग: जानिए किस समय करें शिव आराधना