रायपुर-जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात: 3 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का पूरा शेड्यूल, जानें ट्रेन का समय और स्टॉपेज

0
18
New Intercity express between Now
New Intercity express between Now

रायपुर; 2 अगस्त । New Intercity express between Now : भारत सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवाओं और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वर्तमान में राज्य में 44,657 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं तेजी से प्रगति पर हैं, जो राज्य के विकास को नई गति दे रही हैं।

छत्तीसगढ़ में रेल विकास की नई लहर

New Intercity express between Now : छत्तीसगढ़ को रेलवे के आधुनिकीकरण की इस कड़ी में, वर्ष 2025 के बजट में रिकॉर्ड 6,925 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस फंड का उपयोग राज्य के रेलवे नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 32 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें से 5 स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया, जिससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं।

रेलवे कनेक्टिविटी को और बढ़ावा

New Intercity express between Now : रेलवे कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन जारी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। अब इस कड़ी में एक और नई सौगात जुड़ने जा रही है। रविवार से रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होगा, जो दोनों राज्यों के बीच आवागमन को और भी आसान बनाएगी।

यह नई सेवा न केवल व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लोगों के बीच सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।

नई ट्रेन 3 अगस्त को जबलपुर से रायपुर के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी

New Intercity express between Now : रेल मंत्रालय ने जबलपुर और रायपुर के बीच नई इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। यह नई ट्रेन 3 अगस्त को जबलपुर से रायपुर के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी।

राजनांदगांव में मिलेगा स्टॉपेज

New Intercity express between Now : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। यह नई सेवा न केवल जबलपुर और रायपुर के बीच सीधा और तेज संपर्क स्थापित करेगी, बल्कि यह व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा देगी।

New Intercity express between Now : दो रेल जोनों की जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार नागपुर रेल मंडल ने इस इंटरसिटी एक्सप्रेस को एसईसीआर नागपुर मंडल के गढ़ा स्टेशन से चलाने की मांग की थी। जिससे इसके संचालन की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रहे। गढ़ा स्टेशन से जबलपुर स्टेशन की दूरी केवल 12 किमी है। गढ़ा स्टेशन नागपुर मंडल के तहत आता है।

जबलपुर स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे के तहत आता है। लेकिन जबलपुर स्टेशन से ट्रेन चलेगी, संचालन की जिम्मेदारी 2 रेल जोन पर रहेगी। दो स्टेशनों को छोड़ कर ट्रेन अधिकांश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों से गुजरेगी। 3 अगस्त को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सांसद संतोष पांडे द्वारा इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा और हरी झंडी दिखा कर आगे रवाना किया जाएगा।

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का पूरा शेड्यूल, ट्रेन का समय और स्टॉपेज

New Intercity express between Now : इंटरसिटी जबलपुर से सुबह और रायपुर से दोपहर में रवाना होगी। यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6.10 बजे छूटेगी और रायपुर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी। वहीं 1 घंटे के बाद ट्रेन रायपुर से 2.45 बजे वापस जबलपुर के लिए रवाना होगी और रात 10.45 को जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से रवाना होने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11702 दोपहर 11.58 बजे राजनांदगांव स्टेशन पहुंचेगी और 12 बजे रवाना होगी।

New Intercity express between Now : डोंगरगढ़ के नवरात्र मेला के लिए मिलेगी सुविधा

वहीं रायपुर से जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11701 इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.48 बजे पहुंच कर 15.50 बजे रवाना होगी। राजनांदगांव में इसका 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। डोंगरगढ़ के नवरात्र मेला के लिए मिलेगी सुविधा मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में भी दोनों दिशा में आवाजाही के दौरान इस ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन में 11.33 बजे पहुंचेगी और 11.35 बजे रवाना की जाएगी। दूसरी दिशा में गाड़ी संख्या 11701 रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस डोंगरगढ़ में 16.13 बजे पहुंचेगी, 16.15 बजे रवाना होगी।


Read More : रक्षा बंधन: भाई-बहन के अटूट प्रेम और एक धागे से जुड़ा अटूट रिश्ता, सुरक्षा और विश्वास का वादा


#छत्तीसगढ#मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र#उत्तर प्रदेश#बिहार