रायपुर: ED on Action: छत्तीसगढ़ में आज सुबह ईडी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पहुंची और कार्रवाई शुरू की। कई घंटों की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी की टीम हिरासत में लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी हुई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है।
इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी।
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
ED on Action: भूपेश बघेल ना टूटेगा ना झुकेगा- पूर्व सीएम
इससे पहले भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि छह बजकर 20 मिनट पर ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे। भूपेश बघेल ने कहा अडाणी का मामला जब-जब उठाया जाता है, तब-तब मोदी और शाह ईडी की कार्रवाई करते हैं। भूपेश बघेल ना टूटेगा ना झुकेगा, हम लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि पूरे देश में विपक्ष के नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
ये कितनी भी ताकत लगा लें…
भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा.
जय छत्तीसगढ़! pic.twitter.com/vQc3G2AEpN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
नए सबूत मिलने के बाद छापेमारी
ED on Action: ईडी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर कथित शराब घोटाले से संबंधित चल रही धन शोधन जांच के तहत छापेमारी की। मामले में नए सबूत मिलने के बाद ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर की तलाशी ली जहां चैतन्य अपने पिता के साथ रहते हैं। ED on Action
बर्थडे पर चैतन्य की गिरफ्तारी, कार्यकर्ताओं में गुस्सा
जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है। इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी, लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी। वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा।
आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है.
पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके.
हम न डरेंगे, न झुकेंगे. pic.twitter.com/QPd49BjLKo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
अब देश की जनता समझ गई है- भूपेश बघेल
ED on Action: भिलाई स्थित अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि एक तरफ बिहार में निर्वाचन आयोग की मदद से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई, डीआरआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। लेकिन अब देश की जनता समझ गई है।
Read More: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी नेकी बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार