बर्मिंघम; 6 जुलाई । India beats England now : भारतीय टीम ने बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर जोरदार वापसी की और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही, क्योंकि भारत ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट मैच जीता है।
भारतीय टीम ने की कमाल का प्रदर्शन
India beats England now : भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए। वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 5-5 विकेट हॉल हासिल किए। बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच जीता है।
India beats England now : इससे पहले भारत ने यहां पर 8 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें से 7 में हारे थे। अब गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने असंभव को संभव करके दिखाया है। वह पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने भारत को बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत दिलाई है।
आकाश दीप का कहर, इंग्लैंड की दूसरी पारी ढही; खोला पंजा
India beats England now : भारत की ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया । इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट झटकते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल है, और वो भी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए।
India beats England now : कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 33 रन निकले, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। बेन डकेट ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गया।
India beats England now : शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। गिल ने 269 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए अपनी क्लास का लोहा मनवाया । उन्होंने 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और क्रीज पर लगभग दो दिन टिके रहे। यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
India beats England now : भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारत हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाया। उनके अलावा जायसवाल ने 87 रन और जडेजा ने 89 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे।
India register a stunning 336-run win to square the #ENGvIND Test series 1-1 🙌#WTC27 | 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/dQ1lz1WPFD
— ICC (@ICC) July 6, 2025
India beats England now : पहली पारी में ब्रूक और स्मिथ की 303 रनों की साझेदारी
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया और टीम शुरुआती 84 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठी, जिससे भारत ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।
लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाल लिया। लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भारत की मैच में वापसी करवाई। सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं आकाश दीप के खाते में चार विकेट गए। ब्रूक और जेमी के आउट होते ही इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिल गई।
India beats England now : गिल फिर बने संकटमोचक; दूसरी पारी में भी लगाया शतक
पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर था। इसी उत्साह के साथ दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 427/6 पर पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का मुश्किलतम लक्ष्य दिया।
India beats England now : शुभमन गिल जिन्होंने पहली पारी में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, दूसरी पारी में भी 161 रन बनाकर हीरो साबित हुए। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक बार फिर कोई मौका नहीं दिया और अपनी तकनीक व संयम से सबका दिल जीत लिया। उनके अलावा केएल राहुल ने 55 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन और रवींद्र जडेजा ने 69 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बहुत ही आसानी से रन बनाए।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी; जड़ा दोहरा शतक; 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार