मणिपुर में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का बंडार, 21 इंसास राइफल, 26 SLR और 2 स्नाइपर सहित ये हथियार मिले

Ammunition and Guns
Ammunition and Guns

नई दिल्लीः Ammunition and Guns: मणिपुर के पहाड़ी इलाकों से सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए हैं। मणिपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स/सेना और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों ने राज्य के पहाड़ी जिलों से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए हैं। इनमें से कई हथियार बड़े पैमाने पर तबाही मचाने में सक्षम थे।

हथियारों के साथ उनमें इस्तेमाल होने वाला गोला बारूद भी बरामद किया गया है। मणिपुर पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने तीन जुलाई की रात मणिपुर के पहाड़ी जिलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जो चार जुलाई की सुबह पूरा हुआ।

Ammunition and Guns: सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि अलग-अलग जिलों में हथियार और गोला बारूद छिपाया गया है

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि अलग-अलग जिलों में हथियार और गोला बारूद छिपाया गया है। इसी जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स/सेना और सीएपीएफ की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

Ammunition and Guns: खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों की अलग-अलग टीमों ने टेंग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों के आंतरिक और संदिग्ध क्षेत्रों में कई जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान शुरू किए। इस दौरान बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए गए। Ammunition and Guns

पुलिस के तलाशी अभियान में बरामद हथियार

1. इंसास राइफल- 21

2. एके सीरीज- 11
3. एसएलआर- 26
4. स्नाइपर- 02
5. कार्बाइन- 03
6. पीटी 303- 17
7. 51 एमएम मोर-02
8. एमए असॉल्ट राइफल-02
9. एम 79 ग्रेनेड लांचर- 03
10. स्कोप के साथ राइफल- 01
11. सिंगल शॉट ब्रीच लोडेड-18
12. सिंगल बैरल बोल्ट एक्शन-11
13. पिस्तौल- 06
14. पॉइंट 22 राइफल- 01
15. लेथोड- 02
16. सिंगल बोर- 25
17. पिस्तौल (देशी)- 03
18. मज़ल लोडेड राइफल- 04
19. सिंगल बोर- 06
20. पोम्पी- 38
21. लेथोड-01
कुल हथियार – 203

तलाशी अभियान में बरामद गोला-बारूद/विस्फोटक

1. 5.56 मिमी – 29
2. 7.62 मिमी – 80
3. आईईडीएस-30
4. ग्रेनेड – 10
5. पोम्पी शेल – 09
6. लेथोड ग्रेनेड -02

मणिपर में शांति कायम करने में जुटे सुरक्षाबल

Ammunition and Guns: मणिपुर पुलिस ने तलाशी अभियान में बरामद हथियारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में हालात सामान्य करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए, और नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबल प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने हथियारों की यह बरामदी सुरक्षाबलों के प्रयासों को दर्शाती है। मणिपुर में हालात सामान्य करने के लिए मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स/सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। ये सभी टीमें साथ मिलकर अभियान चला रही हैं, ताकि अराजक तत्वों को कमजोर किया जाए और राज्य में शांति स्थापित की जाए।

लोगों से सहयोग की अपील

Ammunition and Guns: मणिपुर पुलिस ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित मणिपुर बनाने के लिए जनता से पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियारों से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी की तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को दें।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेहतर समन्वय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सभी के साथ संपर्क में रहते हैं। इस तरह के अभियान निरंतर और केंद्रित तरीके से जारी रहेंगे, जिनका उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल करना, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना और सभी नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा करना है।

Read Moreमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान