रायपुर: Chhattisgarh Corporation Board Federation: छत्तीसगढ़ निगम मण्डल महासंघ के प्रवक्ता अमृतांशु शुक्ला ने बताया की आज छत्तीसगढ़ निगम मण्डल महासंघ की आज बैठक देवेंद्र नगर स्थित कार्यालय में की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 निगम मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक की अध्यक्षता श्री एच पी साहू जी ने कीl बैठक में महासंघ अध्यक्ष संजय सक्सेना का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर सर्व सम्मति से डी एल चौधरी, स्टेट सिविल सप्लाइज़ कारपोरेशन को महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया।
Chhattisgarh Corporation Board Federation: बैठक में निगम मण्डल के कर्मचारियों की समस्या पर विस्तृत चर्चा
साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए धर्मेंद्र सिंह सेंगर, रायपुर विकास प्राधिकरण को महासंघ के महासचिव, संजय सक्सेना को महासंघ संयोजक एवं भरतपुरी गोस्वामी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया l बैठक में सभी निगम मण्डल के कर्मचारियों की समस्या पर विस्तृत चर्चा कर शासन से अपनी माँग रखने की रणनीति बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया l