IPL 2025 MI vs RCB: आईपीएल 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। हालांकि घरेलू दर्शकों की भारी उम्मीदों के बावजूद मुंबई को 12 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
IPL 2025 MI vs RCB: मैच का टर्निंग पॉइंट बना क्रुणाल पांड्या का आखिरी ओवर
मुंबई की ओर से तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त संघर्ष दिखाया। तिलक ने केवल 29 गेंदों पर 56 रन बनाए, वहीं हार्दिक ने 15 गेंदों पर 42 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन दोनों की साझेदारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुँचा दिया था।
लेकिन जोश हेजलवुड ने हार्दिक को आउट कर RCB को वापसी का मौका दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कमाल करते हुए 3 विकेट चटकाए और मुंबई की बची-खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया। क्रुणाल ने पूरे मैच में कुल 4 विकेट लिए, जबकि हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को भी एक सफलता मिली।
IPL 2025 MI vs RCB:कोहली और पाटीदार की साझेदारी ने रखी मजबूत नींव
RCB की पारी की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई जब ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को 4 रन पर चलता किया। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 91 रन की अहम साझेदारी निभाई। कोहली ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि पडिक्कल ने भी उपयोगी योगदान दिया।
IPL 2025 MI vs RCB: हालांकि, कोहली के आउट होते ही लियम लिविंगस्टन बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने फिर से पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया। पाटीदार ने 64 रनों की पारी खेली, वहीं जितेश 40 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम का स्कोर 221 तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले।
IPL 2025 MI vs RCB: RCB ने 10 साल बाद तोड़ी वानखेड़े की दीवार
इस जीत के साथ RCB ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की — उन्होंने पूरे 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को मात दी। यह जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी और टूर्नामेंट में उनकी स्थिति को मजबूत भी करेगी।