रायपुर;17 मार्च। IML 2025 Now : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स की टीम ने ब्रायन लारा की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया । इंडिया मास्टर्स की इस जीत में सलामी बल्लेबाज अंबाति रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली और रायडू का अहम योगदान रहा।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया
IML 2025 Now : पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में विनय कुमार ने 3 विकेट अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग IML 2025 का खिताब अपने नाम किए।
सचिन की कप्तानी में चैंपियन बनी इंडिया मास्टर्स
IML 2025 Now : वेस्टइंडीज के 148 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और अंबाति रायडू ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। सचिन तेंदुलकर और अंबाति रायडू की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। सचिन 25 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद अंबाति रायडू ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, कुछ देर बाद गुरकीरत सिंह मान भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
IML 2025 Now : युवराज ने एक छोर संभाले रखा
इसके बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए। उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई । रायडू और युवराज टीम का स्कोर 14 ओवर में 124 रन तक ले गए, लेकिन अगले ही ओवर में रायडू बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद ही युसूफ पठान 3 गेंद खेलकर डक पर पवेलियन लौट गए। यहां से मैच थोड़ा रोमांचक हो गया लेकिन युवराज ने एक छोर संभाले रखा और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
IML 2025 Now : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन पहली बार
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन पहली बार हुआ था, जिसमें इंडिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने हिस्सा लिया था। इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने पहले ही सीजन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
𝐌𝐚𝐣𝐞𝐬𝐭𝐢𝐜 𝐚𝐬 𝐞𝐯𝐞𝐫! 👑#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/jMajqOx0kM
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
IML 2025 Now : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर फिनिश किया था। सचिन की टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें से चार में जीत हासिल की थी और सिर्फ एक मैच में हार मिली थी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। अब खिताबी मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को धूल चटाते हुए IML के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।
Read More: सोमवार 17 मार्च का राशिफल कैसा रहेगा; जानिए आपका आर्थिक, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र की स्थिति कैसी रहेगी
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार