मदुरै के अलंगनल्लूर में भव्य जलीकट्टू कार्यक्रम का आयोजन

0
14
Grand Jallikattu in now
Grand Jallikattu in now

मदुरै, 16 मार्च । Grand Jallikattu in now : तमिलनाडु के मदुरै जिले के वडीपट्टी इलाके में स्थित अलंगनल्लूर जलीकट्टू एरिना में रविवार को एक शानदार जलीकट्टू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई। यह कार्यक्रम तमिलनाडु की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच बन गया।

मदुरै क्षेत्र से करीब 1000 बैल और 650 प्रतिभागी हिस्सा

Grand Jallikattu in now : इस मौके पर जिला कलेक्टर संगीता, विधायक वेंकटेशन और मेलूर राजस्व मंडल अधिकारी संगीता सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। इस प्रतियोगिता में मदुरै मेलूर निर्वाचन क्षेत्र से करीब 1000 बैल और 650 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल स्थानीय लोगों के लिए उत्साह का केंद्र है, बल्कि दूर-दूर से आए दर्शकों को भी आकर्षित कर रहा है।

Grand Jallikattu in now : विजेताओं के लिए पुरस्कारों की भी शानदार व्यवस्था

विजेताओं के लिए पुरस्कारों की भी शानदार व्यवस्था की गई है। इसमें साइकिल, मिक्सी, चांदी के सिक्के और अन्य आकर्षक इनाम शामिल हैं। आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा, पशु चिकित्सकों की एक टीम बैलों की सेहत की जांच कर रही है और उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति दे रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा पेशेवर भी मौके पर मौजूद हैं।

Grand Jallikattu in now : जलीकट्टू का आयोजन स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक

जलीकट्टू का यह आयोजन स्थानीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, जिसमें बैलों को वश में करने की कला को प्रदर्शित किया जाता है। हर साल यह कार्यक्रम लोगों के बीच जोश और उत्सव का माहौल लाता है। अलंगनल्लूर का यह एरिना जलीकट्टू के लिए प्रसिद्ध है और आज का दिन इसे और खास बना रहा है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम शाम तक चलेगा और इसमें शामिल सभी लोग इस उत्सव का भरपूर आनंद लेंगे।


Read More: मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी TATA WPL चैम्पियन दिल्ली कैपिटल्स के खिताब जीतने की उम्मीदों में पानी फ़ेरी


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार